देश में शुक्रवार, 14 मई, 2021 को ईद-उल-फितर मनाई जा रही है. इस मौके पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेस नेता राहुल गांधी सहित कई लोगों ने ईद की मुबारकें दी हैं. राष्ट्रपति कोविंद ने देशवासियों को ईद-उल-फितर की बधाई देते हुए आह्वान किया कि वे कोविड-19 को हराने के लिए नियमों और दिशानिर्देशों का अनुपालन करें, साथ ही देश और समाज की भलाई के लिए काम करें.
राष्ट्रपति ने अपने संदेश में कहा, ‘ईद-उल-फितर का पावन त्योहार रमजान के संपन्न होने पर भाईचारे और सदभावना के अवसर के रूप में मनाया जाता है. ईद-उल-फितर खुद को मानवता की सेवा की ओर मोड़ने और जरूरतमंद की जिंदगी को बेहतर बनाने के अवसर के तौर पर भी मनाया जाता है.'
उन्होंने कहा, ‘हम सभी संकल्प लें कि कोविड-19 की इस महामारी में सभी नियमों और दिशानिर्देशों का अनुपालन करेंगे और समाज और देश की भलाई के लिए काम करेंगे. इस मौके पर मैं सभी देशवासियों, खासतौर पर मुस्लिम भाइयों और बहनों को बधाई देता हूं.'
पीएम मोदी ने भी ट्विटर पर बधाइयां दीं. उन्होंने कहा, 'ईद-उल-फितर के मौके पर सभी को शुभकामनाएं. मैं सभी के बेहतर स्वास्थ्य के लिए प्रार्थना कर रहा हूं. आशा है कि हम सब की मिली-जुली हुई कोशिशों से हम इस महामारी से उबर जाएंगे और मानवता के कल्याण के कामों को और आगे ले जाएंगे.'
राहुल गांधी ने भी इस मौके पर ट्वीट कर कहा, 'इस मुश्किल समय में भाईचारे से एक-दूसरे की मदद करना ही हर धर्म-मज़हब की सीख है- यही हमारे देश की परम्परा रही है. आप सभी को ईद मुबारक!'
वहीं, दिल्ली स्थित जामिया मिल्लिया इस्लामिया की कुलपति नजमा अख्तर ने भी विद्यार्थियों, शिक्षकों और गैर शैक्षक कर्मियों को ईद-उल-फितर की बधाई दी. उन्होंने कहा, ‘बेहतर दिन आने वाले हैं.' अख्तर ने बधाई पत्र में लोगों को मौजूदा स्थिति में सकारात्मक रहने के लिए प्रोस्ताहित किया. उन्होंने लिखा, ‘हम ईद पर मिलकर प्रार्थना करें कि हममें कभी खत्म नहीं होने वाली उम्मीद, सकारात्मकता और भरोसा बना रहे ताकि हम कोविड-19 महामारी के खिलाफ लड़ाई में मजबूत होकर खड़े रह सकें.'
(भाषा से भी इनपुट)