आजादी को लेकर विवादित बयान पर स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के वंशजों ने कंगना रनौत का पुतला फूंका

एक क्लिप में रनौत को कहते सुना जा सकता है, ‘‘वह आजादी नहीं थी, वह भीख थी और जो आजादी मिली है, वह 2014 में मिली है.’’

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
प्रदर्शनकारियों ने इंदौर संभाग के आयुक्त कार्यालय को रनौत के विवादित बयान के खिलाफ ज्ञापन भी सौंपा
इंदौर:

देश को भीख में आजादी मिलने को लेकर फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत के विवादित बयान पर आक्रोश जताते हुए इंदौर में स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के वंशजों ने शुक्रवार को अभिनेत्री का पुतला फूंका. चश्मदीदों ने बताया कि स्वतंत्रता सेनानी एवं उत्तराधिकारी संयुक्त संगठन से जुड़े लोगों ने शहर के एमजी रोड पर रनौत का पुतला फूंका.

स्वतंत्रता संग्राम पर कंगना की टिप्पणी: एनसीपी ने अभिनेत्री का पद्मश्री वापस लेने की मांग की

इस दौरान उन्होंने ‘‘वीर शहीदों का अपमान, नहीं सहेगा हिंदुस्तान'', ‘‘कंगना रनौत मुर्दाबाद'' और ‘‘कंगना रनौत को देश से बाहर करो'' जैसे नारे भी लगाए. स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के प्रदर्शनकारी वंशजों में शामिल आशा गोविंद खादीवाला ने संवाददाताओं से कहा कि कंगना रनौत ने भारत को भीख में आजादी मिलने की बात कहकर पूरे देश के लोगों को आहत कर दिया है. उन्हें अपने इस शर्मनाक बयान के लिए देश से माफी मांगनी चाहिए.

"कंगना रनौत को किया जाए गिरफ्तार, वापस लिया जाए पद्म सम्मान" - "भीख में आज़ादी" वाले बयान के बाद पर विपक्ष हमलावर

प्रदर्शनकारियों ने इंदौर संभाग के आयुक्त कार्यालय को रनौत के विवादित बयान के खिलाफ ज्ञापन भी सौंपा. सोशल मीडिया पर वायरल की गई एक क्लिप में रनौत को कहते सुना जा सकता है, ‘‘वह आजादी नहीं थी, वह भीख थी और जो आजादी मिली है, वह 2014 में मिली है.''

'भीख में आजादी' वाले बयान पर घिरीं कंगना, क्या फिर लगाएं आजादी के इतिहास की क्लास?

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Bihar Election Breaking News: BJP ने दूसरी लिस्ट की जारी, Maithili Thakur को अलीनगर से मिला टिकट
Topics mentioned in this article