ईडी ने महेश बाबू को 27 अप्रैल को पूछताछ के लिए बुलाया
साउथ की फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार महेश बाबू को प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने समन भेजा है. इस समन में महेश बाबू को आगामी 27 अप्रैल को एजेंसी के आगे पेश होने के लिए कहा गया है. ED का यह समन रियल एस्टेट निवेशकों के साथ हुई धोखाधड़ी मामले से जुड़ा है. सूत्रों के अनुसार महेश बाबू उस रियल एस्टेट कंपनी के ब्रांड एंबेसडर थे. महेश बाबू से मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपों को लेकर पूछताछ की जाएगी.
आपको बता दें कि महेश बाबू को यह समन हैदराबाद स्थित रियल एस्टेट फर्म साई सूर्या डेवलपर्स औऱ सुराना ग्रुप से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले से भेजा गया है. महेश बाबू ग्रीन मीडोज के ब्रांड एंबेसडर थे.
Featured Video Of The Day
Uttarkashi Cloud Burst VIDEO: उत्तरकाशी के धराली के बाद सुक्खी टॉप में भी बादल फटा, मचाई भारी तबाही