महबूबा मुफ्ती के भाई के खिलाफ ईडी का कसा शिकंजा
नई दिल्ली:
प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री और पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ( Mehbooba Mufti) के भाई को तलब किया है. बताया जा रहा है कि तसद्दुक हुसैन मुफ्ती को गुरुवार को ईडी के सामने पेश होने के लिए कहा गया है. सूत्रों के अनुसार, तसद्दुक हुसैन मुफ्ती को उनके बैंक खातों में कुछ कश्मीर के बिल्डरों से फंड की प्राप्ति हुई थी. उस समय महबूबा मुफ्ती मुख्यमंत्री थीं.
जम्मू-कश्मीर संकट के लिए सैन्य नहीं, राजनीतिक समाधान की जरूरत: पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती बोलीं
बता दें कि तसद्दुक हुसैन मुफ्ती ने बॉलीवुड में गानों की कोरियोग्राफी भी की है. इसके साथ ही वह राजनीति में भी सक्रय रहे हैं. तसद्दुक हुसैन मुफ्ती साल 2017 और 2018 के बीच कैबिनेट मंत्री भी थे.
Featured Video Of The Day
Iran US Nuclear Deal के बीच Donald Trump की Ali Khamenei को Warning, बोला 'अगर Nuclear Weapon बनाया'