नारदा मामले में ईडी ने तृणमूल सांसद से पूछताछ की

इससे पहले केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) भी उनसे इस मामले में पूछताछ कर चुका है. ईडी के एक अधिकारी ने बताया, "रॉय हमारे कोलकाता कार्यालय में पेश हुए हैं और उनसे पूछताछ की जा रही है."

विज्ञापन
Read Time: 1 min
तृणमूल सांसद सौगत रॉय
कोलकाता: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मंगलवार को नारदा स्टिंग मामले में तृणमूल कांग्रेस सांसद सौगत रॉय से पूछताछ की. इससे पहले केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) भी उनसे इस मामले में पूछताछ कर चुका है. ईडी के एक अधिकारी ने बताया, "रॉय हमारे कोलकाता कार्यालय में पेश हुए हैं और उनसे पूछताछ की जा रही है."

रॉय तृणमूल उन कई नेताओं में शामिल हैं, जिन्हें कथित तौर पर एक फर्जी कंपनी का पक्ष लेने के बदले पैसे लेते एक वीडियो टेप में दिखाया गया है. इस वीडियो क्लिपिंग को बीते साल पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनावों से पहले नारदा न्यूज पोर्टल पर मार्च में अपलोड किया गया था.

मामले की जांच कर रही दोनों एजेंसियां पहले ही तृणमूल के कई नेताओं से पूछताछ कर चुकी हैं.
Featured Video Of The Day
China On India_Pakistan Tension: भारत और पाकिस्तान के तनाव के बीच China का बड़ा बयान | BREAKING
Topics mentioned in this article