छत्तीसगढ़ चुनाव से पहले ED ने जब्त किए 4.92 करोड़ रुपये, महादेव ऐप के प्रमोटर ने किए थे कूरियर

ED ने बताया कि उन्होंने 3.12 करोड़ रुपये रायपुर के एक होटल की पार्किंग में खड़ी कार से बरामद किए. इसके साथ ही भिलाई में भी एक घर से भी UAE से भेजा गया 1.8 करोड़ कैश बरामद किया गया.

विज्ञापन
Read Time: 25 mins
ED ने रायपुर के एक होटल की पार्किंग में खड़ी कार से 3.12 करोड़ रुपये बरामद किए.
रायपुर:

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 (Chhattisgarh Assembly Elections 2023) से पहले प्रवर्तन निदेशालय को बड़ी सफलता हाथ लगी है. प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने  4.92 करोड़ रुपये बरामद किए हैं. यह पैसा महादेव बैटिंग ऐप (Mahadev online betting app Case)के एक प्रमोटर ने चुनाव में एक पार्टी की मदद के लिए कूरियर किया था. पैसों को संयुक्त राष्ट्र अमीरात (UAE) से भेजा गया था. रकम का इस्तेमाल छत्तीसगढ़ चुनाव में होना था.

ED ने बताया कि उन्होंने 3.12 करोड़ रुपये रायपुर के एक होटल की पार्किंग में खड़ी कार से बरामद किए. इसके साथ ही भिलाई में भी एक घर से भी UAE से भेजा गया 1.8 करोड़ कैश बरामद किया गया. जांच एजेंसी के हाथ महादेव ऐप के कुछ बेनामी बैंक अकाउंट की जानकारी भी हाथ लगी है. इन एकाउंट में 10 करोड़ रुपये जमा हैं.

बताया जा रहा है कि इलेक्शन में इस्तेमाल होने वाले इस पैसे की डिलीवरी में कुछ सरकारी कर्मचारियों का भी रोल सामने आया है. इनकी पहचान हो गई है. जल्द ही कार्रवाई भी होगी.

Advertisement

बता दें कि छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनावों में महादेव बैटिंग ऐप एक बड़ा मुद्दा बन चुका है. बीजेपी आरोप लगाती है कि प्रदेश की भूपेश बघेल की सरकार की जानकरी में इस पूरे कांड को अंजाम दिया गया है. वहीं, महादेव बैटिंग ऐप स्कैम के बारे में मुख्यमंत्री ने कहा, 'यह उनकी सरकार थी जिसने 450 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार कर उनके लैपटॉप, गैजेट्स बगैरह जब्त किए.' 

Advertisement

सौरभ चंद्राकर और रवि उप्पल ऐप के प्रमोटर
Mahadev Betting App के दो प्रमोटर हैं. सौरभ चंद्राकर और रवि उप्पल महादेव. दोनों को सट्टे की लत थी. उसी सिलसिले में दोनों की दोस्ती हुई. फिर अचानक से दोनों दुबई भाग गए. वहां एक शेख और पाकिस्तानी पार्टनर के साथ मिलकर महादेव ऑनलाइन सट्टेबाजी ऐप लॉन्च किया. फिर देखते ही देखते दोनों सट्टेबाजी की दुनिया के मटका किंग बन गए.

Advertisement

App से होता था सट्टेबाजी का धंधा
Mahadev Betting App के प्रमोटर इसे गेमिंग ऐप बताते हैं लेकिन जांच एजेंसी को शक था कि इस ऐप के माध्यम से सट्टेबाजी का धंधा किया जा रहा है. बताया जा रहा है कि इसमें कई रसूखदारों ने अपना पैसा लगाया है. इस एप में अंडरवर्ल्ड का पैसा लगे होने का भी शक है.

Advertisement

अपनी शादी को लेकर चर्चा में आए थे सौरभ चंद्राकर
सौरभ चंद्राकर हाल ही में अपनी शादी को लेकर चर्चा में आए थे. बताया जा रहा है कि दुबई में आयोजित अपनी शादी में चंद्राकर ने पानी की तरह पैसा बहाया था. बॉलीवुड के कई सेलेब इसमें शामिल हुए थे. सौरभ चंद्राकर की शादी में 200 करोड़ से ज्यादा का खर्च हुआ था. इस आलीशान शादी का वीडियो भारतीय एजेंसियों के हाथ लगा है. शादी में परफॉर्म करने के लिए गए सभी सेलेब्स अब ईडी के निशाने पर हैं. 

इस केस में 6 अक्टूबर को ईडी ने एक्टर रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) से पूछताछ की थी. ईडी ने एक्टर को 4 अक्टूबर को समन भेजा था. इसके अलावा एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर और हिना खान और कपिल शर्मा को भी समन भेजा गया था.

ये भी पढ़ें:-

कौन हैं महादेव गेमिंग ऐप के प्रमोटर? जूस और टायर की दुकान चलाने वाले कैसे बन गए मटका किंग?

कॉमेडियन कपिल शर्मा, एक्ट्रेस हुमा कुरैशी और हिना खान को भी महादेव ऐप केस में ED का समन : सूत्र

Featured Video Of The Day
Shahzadi Khan Execution UAE: Abu Dhabi में फांसी पर चढ़ी Banda की शहजादी की क्या थी Last Wish?