झारखंड में ईडी का एक्शन, रांची में आईएएस अधिकारी और मंत्री के भाई समेत 20 से अधिक ठिकानों पर छापेमारी

ईडी ने आईएएस अधिकारी मनीष रंजन, झारखंड सरकार में मंत्री मिथिलेश ठाकुर के भाई विनय ठाकुर समेत कई विभागीय इंजीनियर्स के ठिकानों पर भी छापेमारी की. इनमें से कई ठिकानों पर छापेमारी अभी भी जारी है. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

झारखंड में ईडी एक्शन में हैं. ईडी ने सोमवार सुबह रांची में 20 से अधिक ठिकानों पर छापेमारी की है. इस दौरान ईडी ने आईएएस अधिकारी मनीष रंजन, झारखंड सरकार में मंत्री मिथिलेश ठाकुर के भाई विनय ठाकुर समेत कई विभागीय इंजीनियर्स के ठिकानों पर भी छापेमारी की. इनमें से कई ठिकानों पर छापेमारी अभी भी जारी है. 

जानकारी के मुताबिक, रांची और धनबाद में ईडी छापेमारी कर रही हैं. पेयजल और स्वच्छता विभाग से जुड़े मामले में ईडी की यह रेड चल रही है. यह मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़ा मामला माना जा रहा है. जल विभाग के मंत्री मिथिलेश ठाकुर हैं और इसी विभाग में घोटाला हुआ है, जिसके चलते ईडी ने यह रेड की है. 

ईडी ने आज सुबह लगभग 8:00 बजे के करीब दो जगह पर छापेमारी की. एक छापेमारी अमला टोला स्थित विनय ठाकुर के आवास पर हो की गई. इसके अलावा उनके बिजनेस पार्टनर वेदांत खिरवाल के घर पर भी ईडी की छापेमारी हुई है. विनय ठाकुर मंत्री मिथिलेश ठाकुर के छोटे भाई हैं जो एक ठेकेदार है. 

अब इस पर झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का भी बयान आ गया है. उन्होंने कहा, सामने में चुनाव हैं, हमारे मुख्य विपक्षी पार्टी की बौखलाहट है जो ED की छापेमारी कार्रवाई जा रही है. बता दें कि झारखंड में जल्द ही विधानसभा चुनाव होने वाले हैं और इस वजह से एक से दो दिनों के अंदर राज्य में आचार संहिता लागू हो जाएगी. इस वजह से भी ईडी की इस रेड को बेहद अहम माना जा रहा है. 

Featured Video Of The Day
Bihar News: PM Modi पर अभद्र टिप्पणी करने वाला युवक गिरफ्तार | Voter Adhikar Yatra | Rahul Gandhi