New Delhi, India के निकट 2.4 तीव्रता वाले भूकंप के झटके ( फाइल फोटो)
New Delhi:
दिल्ली के कई इलाकों में रविवार शाम को भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए. हालांकि इन झटकों के कारण किसी जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है. लेकिन कई जगह कंपन महसूस होने के बाद लोग घरों से बाहर निकल आए।नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के मुताबिक, रबिवार शाम New Delhi, India के निकट रिक्टर पैमाने पर 2.4 तीव्रता वाले भूकंप के झटके महसूस किए गए.एजेंसी के अनुसार, भूकंप का केंद्र New Delhi, India से 35 किलोमीटर उत्तर-उत्तरपूर्व (NNE) में था. भूकंप भारतीय समयानुसार 5:31 PM बजे सतह से 14 किलोमीटर की गहराई में आया.
भूकंप के झटके निम्नलिखित इलाकों में महसूस किए गए:
क्या आप इसी क्षेत्र में रहते हैं, क्या आपने भूकंप के झटके महसूस किए? अपना अनुभव बांटने के लिए कमेंट बॉक्स का प्रयोग करें, या अपने फोटो और वीडियो @ndtvindia पर ट्वीट करें.
Featured Video Of The Day
Lucknow Breaking: बैंक से 30 लॉकरों को उड़ाने वाले गैंग के साथ एनकाउंटर | UP News