भारत में इस महीने 15 भूकंप: आधी रात रोहतक से अरुणाचल तक 2 घंटे में 3 बार कांपी धरती

भारत में आधी रात हरियाणा से अरुणाचल तक 3 छोटे भूकंप आए. भारत में दिल्ली के नजदीक फिर धरती के नीचे हलचल महसूस की गई. रोहतक में 3.3 की तेजी से धरती हिली. इस महीने जानिए भारत में कितने भूकंप आ चुके हैं....

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • भारत में इस महीने 17 जुलाई तक कुल 15 छोटे भूकंप दर्ज किए गए. इनमें से कई की तीव्रता तीन के आसपास थी.
  • 17 जुलाई की आधी रात को रोहतक, असम और अरुणाचल प्रदेश में दो घंटे के भीतर तीन भूकंप के झटके महसूस किए गए.
  • रोहतक में 12 बजकर 46 मिनट पर 3.3 तीव्रता का भूकंप आया, जिसकी गहराई दस किलोमीटर के भीतर थी.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही? हमें बताएं।
नई दिल्ली:

भारत में रात में जब लोग सो रहे थे, तो रोहतक से अरुणाचल तक धरती दो घंटे के अंदर तीन बार हिली. यह झटके हल्के थे और अधिकतर को नींद में इसका पता नहीं चला, लेकिन धरती के नीचे हो रही यह हलचल बेचैनी पैदा कर रही है. दिल्ली के आसपास लगातार छोटे भूकंप आ रहे हैं. इससे पहले 11 जुलाई को दिल्ली में छोटा भूकंप आया था. 10 जुलाई को झज्जर में भी कांपा था. नैशनल सेंटर फॉर सिस्मॉलजी के डेटा के मुताबिक इस महीने 17 जुलाई तक भारत में 15 छोटे भूकंप आ चुके हैं. जानिए आधी रात भारत में कहां कहां कितनी तेज हिली धरती...

पहला झटकाः रोहतक, रात 12.46 बजे 

नैशनल सेंटर फॉर सिस्मॉलजी के मुताबिक पहला झटका बुधवार रात 12 बजकर 46 मिनट पर आया. इसकी तीव्रता 3.3 थी और धरती के 10 किलोमीटर भीतर से भूकंप की यह लहर उठी. 

रोहतक में आधी रात हिली धरती

दूसरा झटकाः असम रात 1.37 बजे 

दूसरा झटका असम में नौगांव में महूसस किया गया. यह घटना रोहतक की तुलना में धीमा था और रिक्टर पैमाने इसकी तेजी 2.9 थी. रात 1 बजकर 37 मिनट पर आए इस भूकंप की गहराई नैशनल सेंटर फॉर सिस्मॉलजी की साइट पर 11 किलोमीटर बताई गई है. इस झटके का भी अधिकतर लोगों को अहसास नहीं हुआ. 

Advertisement

रोहत के कुछ ही घंटे बाद असम में भूकंप

तीसरा झटकाः अरुणाचल रात 2 बजे 

तीसरा भूकंप अरुणाचल में आया. वहां असम की तरह ही 2.9 की तेजी से धरती डोली. रात 2 बजकर 56 सेकंड पर यह भूकंप आया. इसकी गहराई 2.9 किलोमीटर थी. 

Advertisement

रात में अरुणाचल में भी आया भूकंप

इस महीने कब-कब भूकंप

भारत में जुलाई में पहला छोटा भूकंप 1 जुलाई को महाराष्ट्र के सांगली में आया था.

  • दिल्ली-एनसीआर के कुछ हिस्सों में इससे पहले 11 जुलाई की शाम को 3.7 तीव्रता का भूकंप महसूस किया गया था. तब भूकंप का केंद्र हरियाणा के झज्जर के नजदीक था. रोहतक, फरीदाबाद, कुरुक्षेत्र, गुरुग्राम, गाजियाबाद और नोएडा सहित कई जिलों में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे.
  • 11 जुलाई को ही जयपुर में 2.5 तीव्रता का भूकंप आया था.
  • 11 जुलाई को हिमाचल के चंबा में 3.5 तेजी का भूकंप आया.
  • 10 जुलाई को की सुबह नौ बजे झज्जर के पास 4.4 तीव्रता का भूकंप आया था. जिसका असर दिल्ली सहित विभिन्न स्थानों पर देखने को मिला था.
  • 8 जुलाई को उत्तराखंड के उत्तरकाशी में 3.2 की तेजी का भूकंप आया था. 
  • जुलाई महीने मे छोटे भूकंपों की शुरुआत महाराष्ट्र के सांगली से हुई. 1 जुलाई को सांगली में 2.4 तेजी का भूकंप आया था.
Featured Video Of The Day
Medical Machines पर China की खतरनाक चालाकी पकड़ी गई | Khabron Ki Khabar