Mizoram में Champhai के निकट भूकंप के झटके
Champhai:
नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के मुताबिक, रबिवार शाम Mizoram में Champhai के निकट रिक्टर पैमाने पर 3.3 तीव्रता वाले भूकंप के झटके महसूस किए गए.
एजेंसी के अनुसार, भूकंप का केंद्र Champhai, Mizoram, India से 120 किलोमीटर पूर्व (E) में था. भूकंप भारतीय समयानुसार 5:19 PM बजे सतह से 30 किलोमीटर की गहराई में आया.
भूकंप के झटके निम्नलिखित इलाकों में महसूस किए गए:
क्या आप इसी क्षेत्र में रहते हैं, क्या आपने भूकंप के झटके महसूस किए? अपना अनुभव बांटने के लिए कमेंट बॉक्स का प्रयोग करें, या अपने फोटो और वीडियो @ndtvindia पर ट्वीट करें.
Featured Video Of The Day
Share Market Today: इन 3 वजहों से शेयर बाजार फिर धड़ाम, SENSEX 857 अंक गिरा, NIFTY 22,547 पर बंद