ladakh में Kargil के निकट रिक्टर पैमाने पर 4.2 तीव्रता वाले भूकंप के झटके

नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के मुताबिक, रबिवार सुबह Kargil में ladakh के निकट रिक्टर पैमाने पर 4.2 तीव्रता वाले भूकंप के झटके महसूस किए गए.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
ladakh में Kargil के निकट भूकंप के झटके
Kargil:

लद्दाख के कारगिल के निकट भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. हालांकि इसमें जानमाल के नुकसान की अभी कोई खबर नहीं है. नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के मुताबिक, रबिवार सुबह Kargil में ladakh के निकट रिक्टर पैमाने पर 4.2 तीव्रता वाले भूकंप के झटके महसूस किए गए.एजेंसी के अनुसार, भूकंप का केंद्र Kargil, ladakh, India से 184 किलोमीटर उत्तरपश्चिम (NW) में था. भूकंप भारतीय समयानुसार 11:29 AM बजे सतह से 140 किलोमीटर की गहराई में आया.

भूकंप के झटके निम्नलिखित इलाकों में महसूस किए गए:

क्या आप इसी क्षेत्र में रहते हैं, क्या आपने भूकंप के झटके महसूस किए? अपना अनुभव बांटने के लिए कमेंट बॉक्स का प्रयोग करें, या अपने फोटो और वीडियो @ndtvindia पर ट्वीट करें.

Featured Video Of The Day
Top 100 Headlines: Monsoon | Weather Updates | Uddhav Raj Thackeray | Marathi Vijay Diwas | PM Modi