Jammu & Kashmir में Alchi(Leh) के निकट रिक्टर पैमाने पर 3.5 तीव्रता वाले भूकंप के झटके

नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के मुताबिक, गुरुवार शाम Jammu & Kashmir में Alchi(Leh) के निकट रिक्टर पैमाने पर 3.5 तीव्रता वाले भूकंप के झटके महसूस किए गए.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
Jammu & Kashmir में Alchi(Leh) के निकट भूकंप के झटके
Alchi(Leh):

नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के मुताबिक, गुरुवार शाम Jammu & Kashmir में Alchi(Leh) के निकट रिक्टर पैमाने पर 3.5 तीव्रता वाले भूकंप के झटके महसूस किए गए.

एजेंसी के अनुसार, भूकंप का केंद्र Alchi(Leh),Jammu & Kashmir,India से 51 किलोमीटर उत्तरपश्चिम (NW) में था. भूकंप भारतीय समयानुसार 5:07 PM बजे सतह से 30 किलोमीटर की गहराई में आया.

भूकंप के झटके निम्नलिखित इलाकों में महसूस किए गए:

क्या आप इसी क्षेत्र में रहते हैं, क्या आपने भूकंप के झटके महसूस किए? अपना अनुभव बांटने के लिए कमेंट बॉक्स का प्रयोग करें, या अपने फोटो और वीडियो @ndtvindia पर ट्वीट करें.

Featured Video Of The Day
Meerut: महापुराण कथा में भीड़ के बेकाबू होने से मची भगदड़, कई महिलाएं दबीं, जानिए हुआ क्या