Himachal Pradesh में Mandi के निकट भूकंप के झटके
Mandi:
नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के मुताबिक, मंगलवार दोपहर Himachal Pradesh में Mandi के निकट रिक्टर पैमाने पर 4.4 तीव्रता वाले भूकंप के झटके महसूस किए गए.
एजेंसी के अनुसार, भूकंप का केंद्र Mandi, Himachal Pradesh, India से 38 किलोमीटर उत्तरपश्चिम (NW) में था. भूकंप भारतीय समयानुसार 4:27 PM बजे सतह से 5 किलोमीटर की गहराई में आया.
भूकंप के झटके निम्नलिखित इलाकों में महसूस किए गए:
क्या आप इसी क्षेत्र में रहते हैं, क्या आपने भूकंप के झटके महसूस किए? अपना अनुभव बांटने के लिए कमेंट बॉक्स का प्रयोग करें, या अपने फोटो और वीडियो @ndtvindia पर ट्वीट करें.
Featured Video Of The Day
Rahul Gandhi Tejashwi Yadav Meeting: Congress नहीं चाहती तेजस्वी CM बने? | Khabron Ki Khabar