असम, मेघालय, उत्‍तराखंड में भूकंप के झटके, रिक्‍टर स्‍केल पर ये रही तीव्रता

नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के मुताबिक, सोमवार सुबह असम में तेजपुर के निकट रिक्टर पैमाने पर 4.4 तीव्रता वाले भूकंप के झटके महसूस किए गए.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
Assam में Tezpur के निकट भूकंप के झटके
तेजपुर:

असम, मेघालय, उत्‍तराखंड में भूकंप के तेज झटके झटके महसूस किये गए हैं. नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के मुताबिक, सोमवार सुबह तेजपुर के निकट रिक्टर पैमाने पर 4.4 तीव्रता वाले भूकंप के झटके महसूस किए गए. हालांकि, अभी तक जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं है. 

नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (NCS) ने कहा कि सोमवार सुबह असम के सोनितपुर में 4.4 तीव्रता का भूकंप आया.  एनसीएस ने बताया कि भूकंप सोमवार सुबह 8:03 बजे आया. भूकंप 15 किलोमीटर की गहराई में आया. राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने ट्वीट किया, "भूकंप की तीव्रता: 4.4, 29-05-2023, 08:03:35 IST, अक्षांश: 26.68 और लंबी: 92.35, गहराई: 15 किलोमीटर, क्षेत्र: सोनितपुर, असम." अभी तक किसी तरह के नुकसान की खबर नहीं है.

भूकंप के झटके निम्नलिखित इलाकों में महसूस किए गए:

क्या आप इसी क्षेत्र में रहते हैं, क्या आपने भूकंप के झटके महसूस किए? अपना अनुभव बांटने के लिए कमेंट बॉक्स का प्रयोग करें, या अपने फोटो और वीडियो @ndtvindia पर ट्वीट करें.

Featured Video Of The Day
धरती का सबसे ताकतवर तूफान! Tabahi Machane Nikla Super Typhoon Ragasa! Hong Kong-China Red Alert!