Arunachal Pradesh में Changlang के निकट भूकंप के झटके (प्रतीकात्मक)
ईटानगर:
अरुणाचल प्रदेश (Arunachal Pradesh) के चांगलांग (Changlang) के निकट शुक्रवार को रिक्टर पैमाने पर 5.8 तीव्रता वाले भूकंप के झटके महसूस किए गए. नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के मुताबिक, शुक्रवार शाम चांगलांग में आया भूकंप रिक्टर पैमाने पर 5.8 तीव्रता का था, भूकंप के झटके दूर-दूर तक महसूस किए गए.एजेंसी के अनुसार, भूकंप का केंद्र Changlang, Arunachal Pradesh, India से 402 किलोमीटर दक्षिणपूर्व (SE) में था. भूकंप भारतीय समयानुसार 7:18 PM बजे सतह से 100 किलोमीटर की गहराई में आया.
Featured Video Of The Day
India Pakistan Tension BREAKING: PCB ने Pakistan Super League के शेष मैच Suspend किए | Cricket