Arunachal Pradesh में Changlang के निकट भूकंप के झटके
Changlang:
नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के मुताबिक, मंगलवार शाम Arunachal Pradesh में Changlang के निकट रिक्टर पैमाने पर 4.1 तीव्रता वाले भूकंप के झटके महसूस किए गए.
एजेंसी के अनुसार, भूकंप का केंद्र Changlang, Arunachal Pradesh, India से 152 किलोमीटर दक्षिण-दक्षिणपश्चिम (SSW) में था. भूकंप भारतीय समयानुसार 6:59 PM बजे सतह से 63 किलोमीटर की गहराई में आया.
भूकंप के झटके निम्नलिखित इलाकों में महसूस किए गए:
क्या आप इसी क्षेत्र में रहते हैं, क्या आपने भूकंप के झटके महसूस किए? अपना अनुभव बांटने के लिए कमेंट बॉक्स का प्रयोग करें, या अपने फोटो और वीडियो @ndtvindia पर ट्वीट करें.
Featured Video Of The Day
India Pakistan Tension : Jammu से Rajasthan तक Chinese Bomb की तरह Fail हुआ Pakistan Drone