Andaman and Nicobar island में Diglipur के निकट भूकंप के झटके
Diglipur:
नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के मुताबिक, शनिवार सुबह Diglipur में Andaman and Nicobar island के निकट रिक्टर पैमाने पर 4.5 तीव्रता वाले भूकंप के झटके महसूस किए गए.
एजेंसी के अनुसार, भूकंप का केंद्र Diglipur, Andaman and Nicobar island, India से 137 किलोमीटर उत्तर (N) में था. भूकंप भारतीय समयानुसार 8:50 AM बजे सतह से 10 किलोमीटर की गहराई में आया.
भूकंप के झटके निम्नलिखित इलाकों में महसूस किए गए:
क्या आप इसी क्षेत्र में रहते हैं, क्या आपने भूकंप के झटके महसूस किए? अपना अनुभव बांटने के लिए कमेंट बॉक्स का प्रयोग करें, या अपने फोटो और वीडियो @ndtvindia पर ट्वीट करें.
Featured Video Of The Day
Top 25 Headlines: Pakistan Fires At LOC | Indus Water Treaty | Pahalgam Attack | Jammu Kashnir