पुणे में भारी बारिश से कई जगहों पर जलभराव, पेड़ गिरने की भी सूचना

दमकल विभाग के एक अधिकारी ने कहा, “चंदननगर, कोथरुड, पौड रोड, पाशन, वानवाड़ी, बीटी कावड़े रोड, कटराज गार्डन, स्वारगेट में जलजमाव की समस्या पैदा हुई.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
पाशन के पंचवटी में पेड़ गिरने से दो वाहन उसकी चपेट में आ गए. (फाइल फोटो)
पुणे:

महाराष्ट्र के पुणे शहर और उसके आसपास के इलाकों में रविवार को भारी बारिश हुई, जिससे 25 स्थानों पर जलभराव हो गया. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि 10 जगहों पर पेड़ गिरने की सूचना मिली. हालांकि, इससे किसी के घायल होने की खबर नहीं है.

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने कहा कि शनिवार शाम 5.30 बजे तक पाशन और मगरपट्टा में क्रमश: 55.8 मिलीमीटर और 55.5 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई थी. अधिकारी के मुताबिक, आईएमडी ने अगले दो दिनों में घाट क्षेत्रों में भारी से बहुत भारी बारिश होने की आशंका के मद्देनजर ‘ऑरेंज' अलर्ट जारी किया है.

ये भी पढ़ें-  'इस्तीफा देकर चुनाव का सामना करें': आदित्य ठाकरे की एकनाथ शिंदे गुट को चुनौती

दमकल विभाग के एक अधिकारी ने कहा, “चंदननगर, कोथरुड, पौड रोड, पाशन, वानवाड़ी, बीटी कावड़े रोड, कटराज गार्डन, स्वारगेट में जलजमाव की समस्या पैदा हुई. वहीं, पाशन, कोंढवा, पुणे स्टेशन और यरवडा में पेड़ गिरने की घटनाएं दर्ज की गईं. पाशन के पंचवटी में पेड़ गिरने से दो वाहन उसकी चपेट में आ गए. हालांकि, घटना में कोई घायल नहीं हुआ.”

VIDEO: अहमदाबाद में AAP के दफ्तर पर गुजरात पुलिस की रेड, केजरीवाल ने ट्वीट कर दी जानकारी

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Gold Price: सोने में ऐसा है क्या जो हमेशा से उसे सिर पर बिठाया जाता रहा? | NDTV Explainer
Topics mentioned in this article