मिजोरम: 1 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य की हेरोइन जब्त, म्यांमार की महिला तस्कर गिरफ्तार

जानकारी के मुताबिक, तस्करी गतिविधियों (Drug Smuggling) के खिलाफ यह ऑपरेशन गुप्त जानकारी के आधार पर चम्फाई में असम राइफल्स और कस्टम प्रीवेंसन फोर्स चम्फाई की संयुक्त टीम द्वारा किया गया था.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
Drug Smuggling: मिजोरम राज्य और भारत के लिए प्रतिबंधित वस्तुओं की चल रही तस्करी चिंता का विषय है. (प्रतीकात्मक फोटो)
चम्फाई, मिजोरम:

बुधवार यानी 4 अक्टूबर को को असम राइफल्स को बड़ी सफलता हाथ लगी है. असम राइफल्स द्वारा चम्फाई में म्यांमार की एक महिला तस्कर को गिरफ्तार किया गया है. महिला के पास से 1.04 करोड़ रुपये की हेरोइन (Heroin smuggling) बरामद की गई है. असम राइफल्स की ओर से जार एक प्रेस रिलीज में इस बात की जानकारी दी गई है.

महिला तस्कर के पास से 149 ग्राम हेरोइन बरामद

प्रेस रिलीज में कहा गया है कि "तस्करी गतिविधियों के खिलाफ कार्रवाई में एक और सफलता, इंस्पेक्टर जनरल असम राइफल्स (पूर्व) के तत्वावधान में असम राइफल्स ने 4 अक्टूबर को सामान्य क्षेत्र मुआलकावी चम्फाई में  1.04 करोड़ मूल्य की 149 ग्राम हेरोइन बरामद की और एक म्यांमार महिला को गिरफ्तार किया." 

असम राइफल्स और कस्टम प्रीवेंसन फोर्स का संयुक्त ऑपरेशन

यह ऑपरेशन गुप्त जानकारी के आधार पर चम्फाई में असम राइफल्स (Assam Rifles) और कस्टम प्रीवेंसन फोर्स (Customs Preventive Force) चम्फाई की संयुक्त टीम द्वारा किया गया था. वहीं, एक करोड़ चार लाख तीस हजार रुपये मूल्य की हेरोइन की पूरी खेप और आरोपी को आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए कस्टम प्रीवेंसन फोर्स चम्फाई को सौंप दिया गया है.

भारत के लिए प्रतिबंधित वस्तुओं की तस्करी चिंता का विषय

मिजोरम राज्य और भारत के लिए प्रतिबंधित वस्तुओं की चल रही तस्करी (Drug smuggling) चिंता का विषय है. 'पूर्वोत्तर के प्रहरी' के रूप में कहे जाने वाले असम राइफल्स ने अवैध तस्करी के खिलाफ अपने प्रयास जारी रखा है. इन्होंने मिजोरम में प्रतिबंधित वस्तुओं की तस्करी के सरगनाओं को पकड़ने के लिए अपने प्रयासों को दोगुना कर दिया है.

असम में अंतरराज्यीय मादक पदार्थ गिरोह का भंडाफोड़

पिछले हफ्ते असम में पुलिस ने एक अंतरराज्यीय मादक पदार्थ गिरोह का भंडाफोड़ किया था. इस दौरान पुलिस ने पांच कथित तस्करों को गिरफ्तार किया.पुलिस के मुताबिक, तस्करों के पास से दो करोड़ रुपये की हेरोइन भी जब्त की गई .

Featured Video Of The Day
PM Modi Guyana Visit : गुयाना की संसद में भाषण, PM Modi ने ऐसे बनाया इतिहास | NDTV India
Topics mentioned in this article