चीन से पाकिस्तान जा रहे जहाज में मिले संदिग्ध उपकरण की जब्ती मामला, DRDO ने रिपोर्ट में कही ये बात

डीआरडीओ के एक्सपर्ट्स द्वारा दी गई रिपोर्ट के मुताबिक, जब्त की गई बड़े आकार की कंप्यूटर न्यूमेरिकल कंट्रोल (सीएनसी) मशीनें दोहरे उपयोग वाले उपकरण हैं और इनका इस्तेमाल सैन्य अनुप्रयोगों के लिए किया जा सकता है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
जब्त की गई बड़े आकार की कंप्यूटर न्यूमेरिकल कंट्रोल (सीएनसी) मशीनें दोहरे उपयोग वाले उपकरण हैं
नई दिल्ली:

सरकारी सूत्रों ने बताया कि पाकिस्तान के परमाणु हथियार कार्यक्रम में संभावित उपयोग के लिए चीन से भेजी जा रही संदिग्ध वस्तुओं की जब्ती के मामले में रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (डीआरडीओ) की टीम ने सोमवार को सक्षम प्राधिकारी को अपनी आधिकारिक रिपोर्ट सौंप दी है. 

डीआरडीओ के एक्सपर्ट्स द्वारा दी गई रिपोर्ट के मुताबिक, जब्त की गई बड़े आकार की कंप्यूटर न्यूमेरिकल कंट्रोल (सीएनसी) मशीनें दोहरे उपयोग वाले उपकरण हैं और इनका इस्तेमाल सैन्य अनुप्रयोगों के लिए किया जा सकता है.

एक सूत्र ने बताया कि विशेष रूप से, मुंबई के न्हावा शेवा बंदरगाह पर सुरक्षा एजेंसियों ने चीन से कराची जा रहे एक जहाज को इस संदेह में रोक लिया कि उसमें ऐसी खेप थी जिसका इस्तेमाल पाकिस्तान के परमाणु और बैलिस्टिक मिसाइल कार्यक्रमों के लिए किया जा सकता था.

रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (डीआरडीओ) की टीम ने उस खेप की जांच की थी. डीआरडीओ को संदेह है कि इसका मुख्य रूप से पाकिस्तान की परमाणु पहले में इस्तेमाल किया जा सकता है. इसमें खासतौर पर मिसाइल विकास के लिए महत्वपूर्ण घटकों का निर्माण शामिल है. 

Featured Video Of The Day
PM Modi Kuwait Visit: 10 साल, 20 देशों से सम्मान, PM मोदी ने रचा नया इतिहास
Topics mentioned in this article