वर्ष 2021 में ग्लोबल इकोनॉमी के टॉप 10 ट्रेंड पर डॉ. प्रणय रॉय और निवेशक रुचिर शर्मा की चर्चा : हाईलाइट्स

शो में अर्थव्यवस्था, शेयर बाजार, मुद्रास्फीति, ब्याज दर जैसे तमाम मुद्दों पर चर्चा हुई जो वर्ष 2021 में टॉप ट्रेंड मे रहने का अनुमान है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins

डॉ. प्रणय रॉय ने रुचिर शर्मा के साथ 2021 के टॉप ट्रेंड पर बात की

नई दिल्ली:

एनडीटीवी के प्रणय रॉय ने 2021 में वैश्विक अर्थव्यवस्था के टॉप 10 ट्रेंड्स पर वैश्विक निवेशक और लेखक रुचिर शर्मा से चर्चा की. शर्मा के अनुसार, इस साल महंगाई के साथ इस साल ब्याज दर बढ़ने के आसार हैं. यह संभवतः प्रापर्टी में निवेश करने का सबसे बेहतर समय है और विकासशील देश जबरदस्त वापसी करेंगे. डॉ. रॉय के शो की ये खास बातें रहीं. 

2021 के टॉप ट्रेंड में अर्थव्यवस्था में उभार और शेयर बाजार में सुस्ती दिख सकती है. महंगाई फिर बढ़ सकती है. ब्याज दरों मे उछाल देखने को मिल सकता है. यह प्रापर्टी खरीदने का सबसे बेहतर वक्त होगा. अमेरिकी डॉलर में गिरावट दिखेगी. कमोडिटी की मांग फिर तेज पकड़ सकती है. विकासशील देश फिर वापसी करेंगे.डिजिटल क्रांति और तेजी से पैठ बनाएगी. साथ ही नई चुनौतियां उभरेंगी. भारत छोड़कर अन्य जगहों पर टीवी का चलन बेहद कम हो सकता है.

ट्रेंड 1 :अर्थव्यवस्था में उभार, शेयर बाजार में सुस्ती 

ट्रेंड 2  :महंगाई बढ़ेगी

ट्रेंड 3 : ब्याज दरें भी बढ़ सकती हैं.

ट्रेंड 4 :यह प्रापर्टी खरीदने का सबसे बेहतर समय

ट्रेंड 5 : अमेरिकी डॉलर में गिरावट आएगी

ट्रेंड 6 : कमोडिटी मांग में फिर मजबूती आएगी

ट्रेंड 7  : विकासशील देश फिर वापसी करेंगे

ट्रेंड 8  : डिजिटल क्रांति का दायरा बढ़ेगा

ट्रेंड 9  :चुनौती देने वाले नए लोगों का उदय

ट्रेंड 10  : भारत को छोड़कर दुनिया में टीवी का चलन खत्म होगा