नॉर्थ दिल्ली के मजनू का टीला इलाके में डबल मर्डर से सनसनी, महिला और 6 साल की बच्ची की हत्या

दिल्ली के सिविल लाइन थाना इलाके में दोहरे हत्याकांड की वारदात को अंजाम दिया गया है. जिस युवती का मर्डर हुआ है, उसका कथित दोस्‍त फरार बताया जा रहा है. ऐसी आशंका जताई जा रही है कि युवती के फ्रेंड ने ही हत्‍या की होगी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
दिल्ली के सिविल लाइन थाना इलाके में दोहरे हत्याकांड की वारदात
नई दिल्‍ली:

उत्‍तरी दिल्‍ली के मजनू का टीला इलाके में दो लोगों की हत्‍या का मामला सामने आया है. यहा एक महिला और 6 साल की बच्‍ची की हत्‍या कर दी गई है. करीब 22 साल की युवती और उसकी सहेली की बेटी कि उनके घर में ही हत्या करने के इस मामले ने लोगों को सन्‍न कर दिया है. जिस युवती का मर्डर हुआ है, उसका कथित दोस्‍त फरार बताया जा रहा है. ऐसी आशंका जताई जा रही है कि युवती के फ्रेंड ने ही हत्‍या की होगी. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. सिविल लाइन थाना पुलिस फॉरेंसिक टीम और क्राइम ब्रांच की टीम मौके पर पहुंची है.  

बता दें कि मजनू का टीला इलाके के बारे में बात करें, तो यह दिल्ली का एक ऐतिहासिक और सांस्कृतिक केंद्र है, जो यमुना नदी के किनारे बसा हुआ है. यह क्षेत्र अपनी संकरी गलियों, दुकानों और कैफे के लिए जाना जाता है, और दिल्ली विश्वविद्यालय के पास होने के कारण छात्रों के बीच काफी लोकप्रिय है. 

Featured Video Of The Day
Bihar Election 2025: बिहार में 'वोट चोरी' के मुद्दे का जमीन पर कितना असर? | Election Cafe