"डबल इंजन मायने नहीं रखता, सुशासन की होती है जीत" - CM नवीन पटनायक

बिना किसी पार्टी का नाम लिए पटनायक ने कहा, "सिंगल इंजन या डबल इंजन मायने नहीं रखता. लोगों के दृष्टिकोण से, शासन महत्वपूर्ण है. सुशासन और जन-समर्थक शासन की हमेशा जीत होती है."

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
(फाइल फोटो)
भुवनेश्वर:

बीजद अध्यक्ष और ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने शनिवार को कर्नाटक विधानसभा चुनाव हारने वाली बीजेपी पर परोक्ष हमला किया और कहा कि यह सुशासन है न कि 'डबल इंजन' सरकार जो किसी पार्टी को चुनाव जीतने में मदद कर सकती है.

पटनायक ने शनिवार को झारसुगुड़ा उपचुनाव में अपने उम्मीदवार की जीत के बाद, ये टिप्पणी की. बिना किसी पार्टी का नाम लिए पटनायक ने कहा, "सिंगल इंजन या डबल इंजन मायने नहीं रखता. लोगों के दृष्टिकोण से, शासन महत्वपूर्ण है. सुशासन और जन-समर्थक शासन की हमेशा जीत होती है."

बीजेपी ने कर्नाटक में 'डबल इंजन' (राज्य और केंद्र में भाजपा सरकार) को अपना नारा बनाया था. पटनायक की 'डबल इंजन' सरकार की परोक्ष आलोचना को राजनीतिक रूप से महत्वपूर्ण माना जाता है क्योंकि विपक्षी बीजेपी ने लंबे समय से ओडिशा के लोगों को त्वरित विकास का लालच दिया है, यदि वे राज्य में पार्टी को सत्ता में लाते हैं.

इस वादे के समर्थन में राज्य में पूर्व में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह दोनों ने बयान दिए थे. 

पटनायक की यह टिप्पणी सभी विधानसभा चुनावों में केंद्र में रहने वाले बीजेपी के नारे पर उनकी लंबी चुप्पी के बाद आई है. ऐसा लगता है कि कर्नाटक में भगवा पार्टी की पराजय ने उन्हें इस पर बोलने का अवसर प्रदान किया है. उनकी ये टिप्पणी गुरुवार को नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ उनकी मुलाकात के दो दिन बाद आई. 

यह भी पढ़ें -
-- कर्नाटक की तरह मध्यप्रदेश में भी कांग्रेस को मिलेगा बजरंगबली का आर्शीवाद : कमलनाथ
-- चुनावी जीत से कांग्रेस को अगले साल कर्नाटक में होने वाले राज्यसभा चुनाव में मिलेगी मदद

Advertisement
Featured Video Of The Day
California Wildfire: कम हुई हवा की रफ्तार | Israel Hamas Ceasefire: Gaza के Rafah में पहुंच रही मदद
Topics mentioned in this article