1 जनवरी से लैंडलाइन से मोबाइल पर कॉल करने के लिए नंबर से पहले लगाना होगा ''शून्‍य''

दूरसंचार विभाग ने कहा कि दूरसंचार कंपनियों को लैंडलाइन के सभी ग्राहकों को शून्य डायल करने की सुविधा देनी होगी. यह सुविधा अभी अपने क्षेत्र से बाहर के कॉल करने के लिए उपलब्ध है.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
इस बदलाव से मोबाइल एवं लैंडलाइन सेवाओं के लिए पर्याप्त मात्रा में नंबर बनाने की सुविधा मिलेगी
नई दिल्ली:

देशभर में लैंडलाइन से मोबाइल फोन पर (Landlines to mobile phones) कॉल करने के लिए ग्राहकों को अब 1 जनवरी से नंबर से पहले 0 (जीरो/शून्य) लगाना अनिवार्य होगा. दूरसंचार विभाग (telecom department)ने इससे इससे संबंधित टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (TRAI) के प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया है. TRAI ने इस तरह के कॉल के लिए 29 मई 2020 को नंबर से पहले ‘0 (शून्य)' लगाने की सिफारिश की थी, इससे दूरसंचार सेवाप्रदाता कंपनियों को अधिक नंबर बनाने की सुविधा मिलेगी. दूरसंचार विभाग ने 20 नवंबर को जारी एक सर्कुलर में कहा है कि लैंडलाइन से मोबाइल पर नंबर डायल करने के तरीके में बदलाव की TRAI की सिफारिशों को स्‍वीकार कर लिया गया है. इससे मोबाइल एवं लैंडलाइन सेवाओं के लिए पर्याप्त मात्रा में नंबर बनाने की सुविधा मिलेगी.

कोरोनावायरस अपडेट: BSNL ने लॉन्च किया फ्री 10Mbps ब्रॉडबैंड प्लान

सर्कुलर के मुताबिक इस नियम को लागू करने के बाद लैंडलाइन से मोबाइल पर कॉल करने के लिए नंबर से पहले 0 (शून्य) डायल करना होगा.दूरसंचार विभाग ने कहा कि दूरसंचार कंपनियों को लैंडलाइन के सभी ग्राहकों को शून्य डायल करने की सुविधा देनी होगी. यह सुविधा अभी अपने क्षेत्र से बाहर के कॉल करने के लिए उपलब्ध है. दूरसंचार कंपनियों इस नयी व्यवस्था को अपनाने के लिए एक जनवरी तक का समय दिया गया है. डायल करने के तरीके में इस बदलाव से दूरसंचार कंपनियों को मोबाइल सेवाओं के लिए 254.4 करोड़ अतिरिक्त नंबर सृजित करने की सुविधा मिलेगी. यह भविष्य की जरूरतों को पूरा करने में मदद करेगी.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Ukraine को लंबी दूरी की मिसाइल के इस्तेमाल की इजाज़त देकर क्या Biden ने Trump का खेल ख़राब कर दिया?
Topics mentioned in this article