दिल्ली में 25 मार्च से राशन की डोर स्टेप डिलीवरी की शुरुआत होगी. इसके अंतर्गत मुख्यमंत्री घर-घर राशन योजना के अंतर्गत लाभार्थियों को घर पर ही राशन पहुंचाया जाएगा. सीमापुरी इलाके के 100 घरों में राशन की डोर स्टेप डिलीवरी से योजना को लांच किया जाएगा, इसके बाद 1 अप्रैल से नई दिल्ली और बल्लीमारान इलाकों में भी राशन की डोर स्टेप डिलीवरी शुरू की जाएगी. खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री इमरान हुसैन ने विभाग के अधिकारियों से दिल्ली स्टेट सिविल सप्लाई कारपोरेशन लिमिटेड और दिल्ली स्टेट कंज्यूमर कोऑपरेटिव स्टोर लिमिटेड को सीमापुरी सर्कल में 100 घरों को चिह्नित करने का निर्देश दिया है. आदेश में संबंधित विभाग और एजेंसियों को कहा गया है कि लाभार्थियों को मिलने वाले राशन की मात्रा, उनका पता और फोन नंबर आदि भी सुनिश्चित कर लिया जाए ताकि इनके घर पर राशन पहुंचाने में कोई दिक्कत न हो.
कच्चे पानी की सप्लाई में कटौती के मुद्दे पर हरियाणा के खिलाफ SC पहुंचा दिल्ली जल बोर्ड
गौरतलब है कि केजरीवाल सरकार की कैबिनेट ने मार्च 2018 में राशन की डोरस्टेप डिलीवरी के प्रस्ताव को मंजूरी दी थी. दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कैबिनेट की फैसले की जानकारी देते हुए बताया था कि 'इस व्यवस्था के तहत गेहूं, आटा और चावल पैकेट में बंद करके घर पहुंचेगा. मिलावट का चक्कर खत्म होगा. दुकान खुलने या न खुलने का चक्कर खत्म होगा. राशन की डिलीवरी कब करनी है इसके लिए डिलीवरी वाला फ़ोन करके पूछेगा. इससे काफी राहत मिलेगी.'