'क्या अब भी पंजाब में कांग्रेस की सरकार नहीं' : इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि पर पूर्व प्रदेश अध्यक्ष

पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सुनील जाखड़ अमरिंदर सिंह-नवजोत सिंह सिद्धू के झगड़े को लेकर आलोचना करने और मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी पर निशाना साधने में पीछे नहीं रहते.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
कांग्रेस नेता जाखड़ ने कहा कि वे पिछले साल का विज्ञापन इस्तेमाल कर रहे हैं, क्योंकि इस साल कोई विज्ञापन नहीं आया है.
चंडीगढ़:

पंजाब कांग्रेस में एक बार फिर संकट आने के संकेत दिख रहे हैं, पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सुनील जाखड़ ने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की कथित तौर पर पुण्यतिथि भूलने पर पार्टी पर निशाना साधा है. रविवार सुबह 11.32 बजे जाखड़ ने पिछले साल वाला एक विज्ञापन ट्वीट किया, जब अमरिंदर सिंह मुख्यमंत्री थे. उस विज्ञापन में कैप्टन अमरिंदर सिंह और पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के उद्धरण का जिक्र किया गया है. बता दें, जाखड़ अमरिंदर सिंह-नवजोत सिंह सिद्धू के झगड़े को लेकर आलोचना करने और मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी पर निशाना साधने में पीछे नहीं रहते.

कांग्रेस नेता जाखड़ ने कहा कि वे पिछले साल का विज्ञापन इस्तेमाल कर रहे हैं, क्योंकि इस साल कोई विज्ञापन नहीं आया है.

Advertisement

उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा है, 'मैं समझ सकता हूं कि बीजेपी इतिहास से 'भारत की आयरन लेडी' को मिटाने की कोशिश कर रही है, लेकिन क्या अभी भी पंजाब में कांग्रेस की सरकार नहीं है. मुझे पता है कि कैप्टन साहब को पंजाब सरकार के पिछले साल के इस विज्ञापन का इस्तेमाल करने में कोई आपत्ति नहीं होगी. क्योंकि आज कोई विज्ञापन नहीं दिख रहा है.'

Advertisement
Advertisement

इसके एक घंटे बाद पंजाब कांग्रेस के हैंडल से एक तस्वीर ट्वीट करते हुए इसका जवाब दिया गया. और उसके साथ लिखा, 'हम भारत की 'आयरन लेडी' और पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी जी की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि देते हैं.'

Advertisement

कांग्रेस पार्टी का मुख्य टि्वटर हैंडल से रविवार सुबह से ही इंदिरा गांधी को श्रद्धांजलि वाले ट्वीट किए जा रहे हैं. 

वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. उन्होंने एक ट्वीट में कहा, ‘भारत की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं.'

कैप्टन अमरिंदर जल्द लॉन्च करेंगे पार्टी, बोले- 'सुलह का वक्त बीत गया'

Featured Video Of The Day
Tahawwur Rana Extradition: तहव्वुर राणा को भारत लाने का रास्ता साफ़ | Breaking News
Topics mentioned in this article