"हमारे मामलों में दखल न दें": मणिपुर के CM बीरेन सिंह ने मिजोरम के मुख्यमंत्री ज़ोरमथांगा को चेताया

म्यांमार से आए 31000 से अधिक चिन शरणार्थियों को भी मिजोरम में शरण दी जा रही है. म्यांमार की सेना, वहां के प्रतिरोध समूहों और जातीय विद्रोही समूहों के बीच भीषण लड़ाई के बाद वे म्यांमार से भाग गए थे.

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
मणिपुर के सीएम एन बीरेन सिंह ने मिजोरम के सीएम को दी चेतावनी.
इंफाल:

हिंसाग्रस्त मणिपुर में कुकी जनजाति के साथ एकजुटता दिखाने के लिए एक रैली में मिजोरम के सीएम ज़ोरमथांगा के भाग लेने के एक दिन बाद मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने उन्हें आगाह किया है. बीरेन सिंह ने कहा कि जोरमथांगा को दूसरे राज्य के आंतरिक मामलों में हस्तक्षेप नहीं करना चाहिए.

दरअसल, मिजोरम सरकार मणिपुर से विस्थापित हो चुके करीब 13,000 लोगों को पनाह दे रही है. ये सभी कुकी-ज़ो जनजाति के हैं. 3 मई को मणिपुर में झड़पें शुरू होने के बाद से ये सभी पलायन कर गए थे. मिजोरम के मिजो जनजाति का म्यांमार के कुकी-ज़ो जनजाति और चिन लोगों के साथ एक मजबूत संबंध है.

म्यांमार से आए 31000 से अधिक चिन शरणार्थियों को भी मिजोरम में शरण दी जा रही है. म्यांमार की सेना, वहां के प्रतिरोध समूहों और जातीय विद्रोही समूहों के बीच भीषण लड़ाई के बाद वे म्यांमार से भाग गए थे.

कारगिल विजय दिवस के मौके पर एक कार्यक्रम में मणिपुर के सीए एन बीरेन सिंह ने कहा, "तनाव तब शुरू हुआ जब राज्य सरकार ने ड्रग कार्टेल के खिलाफ कार्रवाई शुरू की. मणिपुर सरकार राज्य में रहने वाले कुकी समुदाय के खिलाफ नहीं है." सीएम ने कहा, "उनकी सरकार मणिपुर में होने वाली सभी घटनाओं पर नज़र रख रही है. उन्होंने मणिपुर की अखंडता को नष्ट करने वालों को चेतावनी दी है."

दरअसल, कुकी का प्रतिनिधित्व करने वाले संगठन मणिपुर के मुख्यमंत्री पर जनजाति के हितों के खिलाफ काम करने का आरोप लगाते रहे हैं. कुकी समुदाय पहाड़ियों में बहुसंख्यक हैं, जबकि मैतेई समुदाय की घाटी में अच्छी खासी आबादी है.

सीएम बीरेन सिंह ने कहा, "लड़ाई सरकार और उन तत्वों के बीच है जो राज्य में शांतिपूर्ण सह-अस्तित्व में बाधा डालना चाहते हैं." उन्होंने मिजोरम की राजधानी आइजोल में ज़ोरमथांगा के साथ रैली में भाग लेने वालों और सरकर विरोधी नारेबाजी करने वालों को "बर्बर" करार दिया.

बीरेन सिंह ने कहा, "मैं मिजोरम के मुख्यमंत्री से दूसरे राज्य के आंतरिक मामले में हस्तक्षेप नहीं करने को कहता हूं." उन्होंने यूरोपीय संसद की भी आलोचना की, जिसने जमीनी हकीकत को जाने बिना 13 जुलाई को एक प्रस्ताव पारित किया. इसमें भारतीय अधिकारियों से धार्मिक अल्पसंख्यकों की सुरक्षा के लिए कदम उठाने को कहा गया था. जबकि मणिपुर में मुद्दा धर्म से जुड़ा हुआ नहीं है.

सीएम बीरेन सिंह ने कहा कि राज्य सरकार अवैध प्रवासियों को बाहर निकालने के लिए प्रतिबद्ध है. उन्होंने कुकियों की अलग प्रशासन की मांग को खारिज कर दिया. 

Advertisement

ये भी पढ़ें:-

"सरकार प्लीज जल्दी कीजिए,  हम लोगों को बहुत डर लग रहा": NDTV ने मणिपुर के गांव में गुजारी एक रात

विपक्ष के अविश्वास प्रस्ताव का गिरना तय, समझिए लोकसभा में NDA और UPA का गुणा-गणित
 

Featured Video Of The Day
Sharda Sinha Death: 72 साल की उम्र में लोक गायिका शारदा सिन्हा का निधन | Chhath Puja
Topics mentioned in this article