ट्रंप ने अपने नागरिकों को वापस नहीं बुलाने वाले देशों पर लागू वीजा प्रतिबंध की अवधि बढ़ाई

ज्ञापन में विदेश मंत्री और गृह मंत्री को अमेरिकी कानूनों का उल्लंघन करने वाले अपने नागरिकों को स्वदेश वापस नहीं बुलाने वाले देशों के लिए वीजा जारी नहीं करने का अधिकार दिया गया है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इस संबंध में 10 अप्रैल को ज्ञापन जारी किया था. (फाइल फोटो)
वाशिंगटन:

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने उन देशों पर लागू वीजा प्रतिबंध की अवधि बढ़ा दी है, जिन्होंने अमेरिका में कानूनों का उल्लंघन करने वाले अपने नागरिकों को वापस बुलाने से इनकार कर दिया है. ऐसे देशों के लिए वीजा प्रतिबंध 31 दिसंबर को खत्म हो रहा था. ट्रंप ने इस संबंध में 10 अप्रैल को ज्ञापन जारी किया था.

ज्ञापन में विदेश मंत्री और गृह मंत्री को अमेरिकी कानूनों का उल्लंघन करने वाले अपने नागरिकों को स्वदेश वापस नहीं बुलाने वाले देशों के लिए वीजा जारी नहीं करने का अधिकार दिया गया है. ट्रंप ने बुधवार को नया ज्ञापन जारी कर कहा कि 10 अप्रैल को जारी ज्ञापन उनके राष्ट्रपति पद पर बने रहने तक प्रभावी रहेगा. उन्होंने कहा कि कोविड-19 महामारी और जनस्वास्थ के लिए लगातार बढ़ रहे जोखिम के कारण यह फैसला किया गया.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Weather Update: Delhi में Air Pollution का Level हुआ गंभीर; Maharashtra में क्या करेंगे Bhujbal?
Topics mentioned in this article