- अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने छह नए देशों पर टैरिफ लगाया है, जिनमें लीबिया, इराक, अल्जीरिया, मोल्दोवा, ब्रुनेई और फिलीपींस शामिल हैं.
- ट्रंप प्रशासन ने कुल बीस देशों को टैरिफ लेटर भेजे हैं, जिनमें जापान, कोरिया, बांग्लादेश और दक्षिण अफ्रीका जैसे देश भी शामिल हैं.
- लीबिया, इराक और अल्जीरिया पर तीस प्रतिशत, मोल्दोवा और ब्रुनेई पर पच्चीस प्रतिशत तथा फिलीपींस पर बीस प्रतिशत टैरिफ लगाया गया है.
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को छह और व्यापारिक साझेदारों पर टैरिफ बम फोड़ा. इसके साथ ही इन सभी को टैरिफ लेटर भेज दिए गए हैं. ट्रंप ने दूसरे राउंड में लीबिया, इराक, अल्जीरिया, मोल्दोवा, ब्रुनेई और फिलीपींस पर टैरिफ लगाया है. अब तक ट्रंप कुल 20 देशों पर टैरिफ का ऐलान कर चुके हैं जिनमें जापान और कोरिया के अलावा बांग्लादेश और दक्षिण अफ्रीका जैसे देश भी शामिल हैं.
ट्रंप प्रशासन ने सोमवार को 14 देशों को पहले राउंड की चिट्ठी भेजी थी. उस चिट्ठी में उत्पादों पर अमेरिका द्वारा 1 अगस्त से लगाए जाने वाले टैरिफ का विवरण दिया गया है जो अमेरिकी बाजारों में प्रवेश करेंगे.
किस देश पर कितना टैरिफ
ट्रंप ने लीबिया, इराक, अल्जीरिया पर 30 प्रतिशत), मोल्दोवा, ब्रुनेई पर 25 प्रतिशत और फिलीपींस पर 20 प्रतिशत टैरिफ लगाया है. अब तक ट्रंप की तरफ से बांग्लादेश, इंडोनेशिया, जापान, दक्षिण कोरिया, मलेशिया, थाईलैंड, दक्षिण अफ्रीका, बोस्निया और हर्जेगोविना, कंबोडिया, कजाकिस्तान, लाओस, सर्बिया और ट्यूनीशिया पर टैरिफ का ऐलान किया जा चुका है.
2 अप्रैल को, अमेरिका ने भारतीय वस्तुओं पर अतिरिक्त 26 प्रतिशत पारस्परिक शुल्क लगाया, लेकिन इसे 9 जुलाई तक 90 दिनों के लिए स्थगित कर दिया. अब इसे 1 अगस्त तक के लिए टाल दिया गया है. हालांकि अमेरिका द्वारा लगाया गया 10 प्रतिशत की बेसिक ड्यूटी पहले के जैसी रहेगी.
सोमवार को कौन-कौन से देश
एक नजर डालिए सोमवार को ट्रंप ने किन देशों पर कितना टैरिफ लगाया
म्यांमार-40%
लाओस-40%
कंबोडिया-36%
थाईलैंड-36%
बांग्लादेश-35%
सर्बिया-35%
इंडोनेशिया-32%
बोस्निया और हर्जेगोविना-30%
दक्षिण अफ्रीका-30%
जापान-25%
कजाख्स्तान-25%
मलेशिया-25%
दक्षिण कोरिया-25%
ट्यूनीशिया-25%