NDTV इंडिया पर खास शो- दो दूनी चार में हम हर दिन आपके शहर से ग्राउंड रिपोर्ट का अनूठा प्रयोग करते हैं. इस कार्यक्रम में दिल्ली, महाराष्ट्र, यूपी और बिहार, से हमारे रिपोर्टर आपको दिन की सबसे चर्चित खबर का हर ऐंगल समझाते हैं. हम खबरों की तह तक जाते हैं और सच्चाई आप तक लाते हैं. हम आज चर्चा करने वाले हैं तहव्वुर राणा की वापसी के काउंटडाउन से लेकर 'नए खिलाड़ी' बिहार में किसका खेल बिगाड़ेंगे तक के खास मुद्दों पर.
पूरा शो आप यहां देख सकते हैं
तहव्वुर राणा की वापसी का काउंटडाउन
मुंबई हमले के मास्टरमाइंड तहव्वुर राणा की वापसी का काउंटडाउन शुरू हो गया है. राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) तहव्वुर को लेकर अमेरिका से भारत रवाना हो चुकी है. इस समय वह एनआईए की हिरासत में है. गुरुवार सुबह तक वह भारत पहुंच सकता है. भारत लाए जाने के बाद उसे दिल्ली में एनआईए के मुख्यालय में रखा जाएगा. वहीं से उसे अदालत में पेश किया जाएगा. जांच एजेंसियां इस पूरे ऑपरेशन में काफी गोपनियता बरत रही हैं.यह अभियान राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित कुमार डोभाल की देखरेख में चलाया जा रहा है.
औरंगजेब पर नाम बदलने की नई जंग !
औरंगजेब पर जारी विवाद अब तक थमने का नाम नहीं ले रहा है. सपा नेता अबू आजमी के बयान के बाद इस मुद्दे पर राजनीति तेज हो गई थी. मामला कुछ ठंडा हुआ ही था कि औरंगजेब की कब्र हटाने की मांग एक बार फिर से उठने लगी है. शिवसेना शिंदे गुट के विधायक मंत्री संजय शिरसाट का कहना है कि मुगल सम्राट औरंगजेब की जिस शहर में कब्र है, उसका नाम खुल्दाबाद से बदलकर रत्नापुर रख दिया जाएगा. ऐसा लग रहा है कि औरंगजेब पर नाम बदलने की नई जंग छिड़ गई है.
राणा सांगा पर संग्राम का नया चैप्टर शुरू
राणा सांगा पर जारी विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. सपा नेता रामजीलाल सुमन के विवादित बयान के बाद से अखिलेश यादव विरोधियों के निशाने पर हैं. मंगलवार को करणी सेना समेत 36 क्षेत्रीय संगठनों ने अखिलेश के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. उनकी मांग है कि रामजीलाल अपने बयान के लिए माफी मांगें.