धनतेरस पर सोने की रिकॉर्ड खरीदारी की उम्मीद, पिछले 15 वर्ष में 500 फीसद हुआ महंगा

सोना को निवेश के लिए एक बेहतर विकल्प माना जाता है. उम्मीद की जा रही है कि इस धनतेरस सोने की रिकॉर्ड बिक्री होगी.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
नई दिल्ली:

इस साल धनतेरस (Dhanteras) में सोने की रिकार्ड खरीददारी होने की उम्मीद है. सोना मंहगा होने के बावजूद लोगों की खरीददारी क्यों बढ़ी है इसे जानने के लिए एनडीटीवी की टीम एक ज्वैलरी शॉप पर पहुंची. सोने के एक कड़े की कीमत आज की तारीख में 4 लाख 50 हजार रुपए है.लेकिन महज एक साल पहले यही कड़ा आप 3 लाख 80  हजार में खरीद सकते थे. और पांच साल पहले इसकी कीमत महज 2 लाख 40 हजार रुपए होती. सोने के कारोबारी रोहन शर्मा  ने बताया कि आज की तारीख में सबसे ज्यादा रिटर्न सोने पर ही लोगों को मिल रहा है.

कारोबारी रोहन शर्मा ने कहा कि देखिए मुझे याद पड़ता है कि 2013 में एक बार सोने की कीमत घटी थी दो महीने के लिए तब लोगों की भीड़ लग गई थी खरीदने के लिए.  उन्होंने कहा कि बीते एक साल में सोने की खरीद पर 17 फीसदी रिटर्न मिला है.

सोना निवेश के लिहाज से बेहतर विकल्प

अगर आंकड़ों को देखे तो पता चलता है कि सोना निवेश के लिहाज से भी अच्छा साबित हो रहा है. 2008 में 10 ग्राम सोने की कीमत 11925 रुपये थी. जो 2013 में 30510 तक पहुंच गया. 2018 में 31510 वाला सोना 2022 में 50062 तक पहुंच गया था. जबकि 2023 में यह 62000 हजार के आसपास बना हुआ है.यही वजह है कि सोना मंहगा होने के बावजूद लोगों के बीच डिमांड नहीं घटी है.

Advertisement

22 कैरेट सोने की खरीदारी महिलाओं की पहली पसंद

सोना खरीदने पहुंची मोनिका ने बताया कि देखिए पहली बात महिलाओं को सोना पहनना अच्छा लगता है फिर सोना के दाम बढ़ने से निवेश के लिए भी अच्छा रहता है. सबसे ज्यादा मांग महिलाओं के बीच temple jwellery की रहती है 22 कैरेट का सोना इसलिए महिलाएं पसंद करती है क्योंकि 24 कैरेट के केवल ब्रिक्स आप रख सकते हैं. लेकिन 22 कैरेट के गहने आप यूज में ला सकते हैं. यही वजह है कि घर हो या अन्तराष्ट्रीय बाजार जिसके पास जितना सोना उतनी ही उसकी अर्थव्यवस्था मजबूत मानी जाती है।
 

Advertisement

ये भी पढ़ें- :

Featured Video Of The Day
Manipur Violence: मणिपुर को लेकर Ministry Of Home Affairs ने क्या सख़्त कदम उठाए? | Neeta Ka Radar
Topics mentioned in this article