दिल्ली में सभी जिलों के जिलाधिकारी गांवों में गुजारेंगे एक रात, ग्रामीणों के साथ करेंगे चर्चा

राजनिवास के अधिकारियों ने बताया कि इस पूरी कवायद का लक्ष्य महत्वाकांक्षी ‘दिल्ली ग्रामोदय अभियान’ के तहत दिल्ली के गांवों के लोगों के साथ संवाद कर उनके विकास की योजना तैयार करना है . डीडीए 800 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से यह महत्वाकांक्षी अभियान अमल में लाएगा.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins

नई दिल्ली: दिल्ली के सभी 11 जिलों के जिलाधिकारी रविवार को गांवों में रात गुजारेंगे तथा वहां के लोगों के साथ बातचीत कर विकास कार्यों की योजनाएं बनायेंगे. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. उन्होंने शनिवार को बताया कि दिल्ली के उपराज्यपाल वी के सक्सेना के निर्देश पर यह काम किया जाएगा.

राज निवास के अधिकारियों ने बताया कि इस माह के प्रारंभ में 180 गांवों के प्रतिनिधियों के साथ ‘संवाद एट राजनिवास' संवाद पहल के बाद उपराज्यपाल ने घोषणा की जिलाधिकारी अपने अपने जिलों में गांवों में एक रात गुजारेंगे. उन्होंने कहा कि उस हिसाब से जिलाधिकारी सात जनवरी को सुबह गांवों में पहुंचेंगे और वहीं रात बितायेंगे.

उन्होंने कहा कि गांवों में ठहरने के दौरान अधिकारी क्षेत्र एवं आसपास के गांवों के लोगों के साथ ‘संवाद' सत्र करेंगे तथा फिर योजना तैयार करेंगे जिसे दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) अमल में लाएगा.

राजनिवास के अधिकारियों ने बताया कि इस पूरी कवायद का लक्ष्य महत्वाकांक्षी ‘दिल्ली ग्रामोदय अभियान' के तहत दिल्ली के गांवों के लोगों के साथ संवाद कर उनके विकास की योजना तैयार करना है . डीडीए 800 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से यह महत्वाकांक्षी अभियान अमल में लाएगा.

ये भी पढें:- 
वकील अजय श्रीवास्तव ने क्यों खरीदी दाऊद इब्राहिम की नीलाम संपत्ति? बताई ये बड़ी वजह

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Amrit Bharat Station Scheme के तहत Redevelop हुए 103 रेलवे स्‍टेशन, Saharanpur Junction से Report