हैदराबाद में Dil-luminati कॉन्सर्ट से पहले दिलजीत दोसांझ को दी गई हिदायत, पढ़ें किस तरह के गानों को गाने से किया गया मना

नोटिस में कहा गया है कि "हम आपको लाइव शो में इन चीजों का प्रचार करने से रोकने के लिए पहले ही नोटिस जारी कर रहे हैं." नोटिस में यह भी कहा गया है कि वह स्टेज पर बच्चों को शो के दौरान न बुलाएं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
हैदराबाद:

मशहूर सिंगर दिलजीत दोसांझ अपने दिल-ल्यूमिनाटी कॉन्सर्ट को लेकर एक बार फिर चर्चा में छाए हुए हैं. जानकारी के मुताबिक उनका शो जल्द ही हैदराबाद में होने वाला है लेकिन उनके शो से पहले तेलंगाना सरकार ने उन्हें एक लीगल नोटिस जारी किया है. इस नोटिस में कहा गया है कि वह अपने शो के दौरान शराब, ड्रग्स या फिर लड़ाई-झगड़े से जुड़े गाने नहीं गा सकते हैं. साथ ही इसमें बच्चों को स्टेज पर न बुलाने को लेकर भी गाइडलाइन जारी की गई है. 

प्रोफेसर की शिकायत के बाद जारी किया गया नोटिस

जानकारी के मुताबिक यह नोटिस चंडीगढ़ के एक प्रोफेसर पंडितराव धरेनवर द्वारा दिलजीत दोसांझ के खिलाफ दर्ज कराई गई शिकायत के बाद जारी किया गया है, जिसमें लाइव शो में ऐसे गानों को गाने से रोकने की रिक्वेस्ट की गई थी. रंगारेड्डी जिले के महिला एवं बाल, विकलांग और वरिष्ठ नागरिक कल्याण विभाग के जिला कल्याण अधिकारी ने जो नोटिस 7 नवंबर को जारी किया है, उसके मुताबिक शिकायतकर्ता ने वीडियो एविडेंस भी जमा किया है, जिसमें दिलजीत 26 और 27 अक्टूबर को दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में लाइव शो के दौरान शराब, ड्रग्स और हिंसा को बढ़ावा देने वाले गाने गाते हुए नजर आ रहे हैं. 

नोटिस में कहा गया बच्चों को स्टेज पर न बुलाएं

नोटिस में कहा गया है कि "हम आपको लाइव शो में इन चीजों का प्रचार करने से रोकने के लिए पहले ही नोटिस जारी कर रहे हैं." नोटिस में यह भी कहा गया है कि वह स्टेज पर बच्चों को शो के दौरान न बुलाएं. इसमें कहा गया है, "वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन के मुताबिक, बढ़ों को 140 डेसिबल से ज्यादा तेज स्तर वाली आवाजों के संपर्क में नहीं आना चाहिए. वहीं बच्चों के लिए यह स्तर 120 डेसिबल का है. इस वजह से आपके लाइव शो के दौरान बच्चों को स्टेज पर न बुलाएं क्योंकि वहां साउंड 120 डेसिबल से ज्यादा होगा."

Advertisement

कॉन्सर्ट की गाइडलाइन पर भी उठाया गया सवाल

नोटिस में आगे कहा गया है कि, "आपके कॉन्सर्ट से जुड़ी गाइडलाइंस में कहा गया है कि 13 साल से कम उम्र के बच्चों को आने की अनुमति है. इसमें यह भी कहा गया है कि कॉन्सर्ट में तेज आवाज और चमकती रोशनी भी हो सकती है - और यह दोनों ही चीजें बच्चों के लिए हानिकारक होती हैं." बता दें कि शुक्रवार को शाम 7 बजे हैदराबाद के जीएमआर एरिना, एयरपोर्ट अप्रोच रोड में 'दिल-लुमिनाती' कॉन्सर्ट होने वाला है.

Advertisement

पुलिस कमिश्नर ने कही ये बात

साइबर क्राइम पुलिस कमिश्नर अविनाश मोहंती ने कहा, "इस कॉन्सर्ट में 20 हजार से अधिक लोग शामिल होने वाले हैं. इस वजह से ट्रैफिक, क्राउड कंट्रोल और क्राइम को रोकने के लिए पुलिस को भी तैनात किया गया है. हमारी ओर से कोई विशेष प्रतिबंध नहीं लगाए गए हैं."

Advertisement
Featured Video Of The Day
Murder In Noida: मीट की दुकान पर दो ग्राहकों में हुई नोकझोंक में एक ही हत्या | NDTV India