कांग्रेस MLA की विवादित टिप्पणी पर कंगना रनौत ने दी धमकी, दिग्विजय सिंह ने अब कही ये बात 

सोशल मीडिया पर एक वीडियो में पूर्व मंत्री और कांग्रेस विधायक को कंगना के खिलाफ टिप्पणी करते हुए सुना जा रहा है. सोशल मीडिया पर यह वीडियो खूब वायरल भी हो रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
कांग्रेस विधायक की टिप्पणी और कंगना के ट्वीट पर दिग्विजय सिंह का जवाब (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:

मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के पूर्व मंत्री और कांग्रेस विधायक सुखदेव पांसे (Sukhdeo Panse) की ओर से अभिनेत्री कंगना रनौत (Kangana Ranaut) पर टिप्पणी की गई. उन्होंने कंगना को "नाचने-गाने वाली" (एक हिंदी ताना जिसे व्यापक रूप से गलत कहा जाता है) कहा. जिसके जवाब में कंगना रनौत ने अपने ट्वीट में कहा कि मैं एक राजपूत महिला हूं और हड्डियां तोड़ती हूं. पांसे के बयान और कंगना की उसको लेकर टिप्पणी पर जब कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह से सवाल पूछा गया तो उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा कि कौन है कंगना.

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, जब पांसे की टिप्पणी और उस पर कंगना के ट्वीट के संबंध में दिग्विजय सिंह से पूछा तो वह मुस्कुरा कर सवाल का जवाब टाल गए. उन्होंने कहा कि ये कंगना कौन है और बिना जवाब दिए हंसते हुए चले गए.  

Advertisement

सोशल मीडिया पर एक वीडियो में पूर्व मंत्री और कांग्रेस विधायक को यह कहते हुए सुना जा रहा है. सोशल मीडिया पर यह वीडियो खूब वायरल भी हो रहा है.

Advertisement
Advertisement

कंगना रनौत के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर हाल ही में हुई पुलिस कार्रवाई पर बैतूल जिला कलेक्ट्रेट में अपनी शिकायत दर्ज कराने आए पूर्व मंत्री ने कहा, "जुआ और सट्टेबाजी खुलेआम चल रही है, लेकिन इसके खिलाफ कोई पुलिस कार्रवाई नहीं की जा रही है. लेकिन, जब हमारी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने हमारे किसानों पर अपमानजनक टिप्पणी के लिए नाचने-गाने वाली महिला कंगना रनौत जैसे लोगों के खिलाफ शांतिपूर्वक विरोध किया, तो पुलिस ने उनपर लाठीचार्ज कर दिया."

Advertisement

(एएनआई के इनपुट के साथ)

वीडियो: रिहाना के ट्वीट पर कंगना रनौत और दिलजीत दोसांझ में बहसबाजी


 

Featured Video Of The Day
BPSC Protest: 'सीटें बिकी...'- अनशन पर बैठे Prashant Kishor का बड़ा दावा | Nitish Kumar | Pappu Yadav
Topics mentioned in this article