'टाइगर अभी जिंदा है' वाले सिंधिया के बयान पर दिग्विजय सिंह का पलटवार- 'एक जंगल में एक ही शेर रहता है'

वरिष्ठ कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने सिंधिया के 'टाइगर अभी जिंदा है' वाले बयान का जवाब दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
MP में कैबिनेट विस्तार के बाद बीजेपी-कांग्रेस में बयानबाजियों का दौर. (फाइल फोटो)
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
सिंधिया के बयान पर दिग्विजय का पलटवार
कहा- एक जंगल में एक ही शेर रहता है
सिंधिया ने कहा था- टाइगर अभी जिंदा है
भोपाल:

मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के कैबिनेट के विस्तार के बाद भारतीय जनता पार्टी का हाथ थाम राज्यसभा पहुंच चुके पूर्व कांग्रेसी नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया और कांग्रेस पार्टी के बीच बयानबाजियों का दौरा जारी है. वरिष्ठ कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने मध्य प्रदेश की राजनीति में लौटने के सवाल पर सिंधिया के 'टाइगर अभी जिंदा है' वाले बयान का जवाब दिया है. शुक्रवार को सिंधिया के इस बयान पर जवाबी हमला करते हुए उन्होंने कहा कि 'एक जंगल में एक ही शेर रहता है'.

इसके अलावा, राज्यसभा सदस्य दिग्विजय सिंह ने अपने अतीत को याद करते हुए कहा कि जब शेरों का शिकार प्रतिबंधित नहीं था, तब वह ज्योतिरादित्य सिंधिया के पिता माधवराव सिंधिया के साथ शेरों का शिकार किया करते थे. उन्होंने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के मंत्रिपरिषद विस्तार के एक दिन बाद सिंधिया पर यह तंज कसा है. इस मंत्रिपरिषद विस्तार में कांग्रेस छोड़ मार्च में बीजेपी में शामिल हुए सिंधिया के समर्थकों को बड़ी तादात में जगह मिली है.

बता दें कि मंत्रिपरिषद के विस्तार के बाद मीडिया से बात करते हुए सिंधिया ने कांग्रेस पर अपना एवं अपने समर्थकों की छव‍ि खराब करने का आरोप लगाते हुए गुरुवार को कहा था, 'कांग्रेस को मैं पूर्ण रूप से जवाब दूंगा और इसमें कोई दो राय नहीं है. पर अभी इतना ही कहना चाहता हूं मैं, खासकर कमलनाथ जी को और दिग्विजय सिंह जी को कि 'टाइगर अभी जिंदा है'.'

Advertisement

इसके जवाब में मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय ने एक ट्वीट में कहा, 'समय बड़ा बलवान. बीजेपी का भविष्य!! ना जाने इस मंत्रिपरिषद विस्तार ने कितने बीजेपी के 'टाइगर' ज़िंदा कर दिये. देखते जाइए.' उन्होंने आगे लिखा, 'शेर का सही चरित्र आप जानते हैं? एक जंगल में एक ही शेर रहता है!'

Advertisement

दिग्विजय ने एक अन्य ट्वीट में सिंधिया पर तंज कसते हुए कहा, 'जब शिकार प्रतिबंधित नहीं था, तब मैं और श्रीमंत माधवराव सिंधिया जी शेर का शिकार किया करते थे. इंदिरा जी के वाइल्डलाइफ़ कंज़र्वेशन एक्ट लाने के बाद से मैं अब सिर्फ शेर को कैमरे में उतारता हूं.'

Advertisement

Video: MP की राजनीति में लौटने के सवाल पर बोले ज्योतिरादित्य, 'टाइगर अभी जिंदा है...'

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Jammu Kashmir BREAKING: नहीं बाज आया Pakistan, फिर आम नागरिकों को बनाया निशाना, सेना ने दिया भी जवाब