महाराष्ट्र मंत्री धनंजय मुंडे के खिलाफ बलात्कार का आरोप लगाने वाली महिला ने शिकायत वापस ली

महाराष्ट्र के सामाजिक न्याय मंत्री धनंजय मुंडे पर एक महिला ने बलात्कार का आरोप लगाया था. हालांकि, इसके बाद बीजेपी और महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना की ओर से भी दो नेता सामने आए और कहा कि यह महिला उन्हें भी ब्लैकमेल कर चुकी है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
NCP नेता धनंजय मुंडे पर लगा था रेप का आरोप. (फाइल फोटो)
मुंबई:

महाराष्ट्र के कैबिनेट मंत्री धनंजय मुंडे पर बलात्कार का आरोप लगाने वाली मुंबई की महिला ने पुलिस में दर्ज कराई अपनी शिकायत वापस ले ली है. एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि महिला ने जांच करने वाले अधिकारी से कहा है कि वह मुंडे के खिलाफ अपनी शिकायत वापस ले रही है, हालांकि महिला ने यह नहीं बताया कि उसके इस फैसले के पीछे वजह क्या है.

उन्होंने बताया कि पुलिस ने शिकायतकर्ता महिला से इस संबंध में नोटरी द्वारा प्रमाणित हलफनामा देने को कहा है.

महिला ने सामाजिक न्याय मंत्री मुंडे (45) पर आरोप लगाया था कि उन्होंने 2006 में शादी करने का वादा करके उनका बलात्कार और यौन उत्पीड़न किया. महिला ने इस बाबत 11 जनवरी को पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई थी.

पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी और महिला अपने बयान दर्ज करवाने के लिए ओशीवारा पुलिस थाने भी गई.
बीड जिले से वरिष्ठ NCP नेता मुंडे ने इन आरोपों से इनकार किया और इन्हें ब्लैकमेल करने का प्रयास बताया. हालांकि, मंत्री ने यह स्वीकार किया कि शिकायतकर्ता महिला की बहन से उनके संबंध थे.

धनंजय मुंडे ने फेसबुक के जरिए दी सफाई

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Kuwait दौरे से India वापस लौटे PM Modi, हिट रहा दौरा! | Brazil में घर से टकराया Plane, 10 की मौत
Topics mentioned in this article