एंटीबायोटिक्स पर DGHS की एडवाइजरी, क्वालिफाइड डॉक्टर के प्रिस्क्रिप्शन पर ही दें दवाई

डायरेक्‍टोरेट जनरल ऑफ हेल्‍थ सर्विसेस (DGHS) ने दलील दी है कि एंटी माइक्रोबियल का लोगों द्वारा अधिक इस्तेमाल किया जा रहा है और इस वजह से ड्रग रेजिस्टेंट बढ़ता जा रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
Anti Microbial Resistance (AMR) आज के वक्त में वैश्विक चिंता का विषय बन गया है.
नई दिल्ली:

डायरेक्‍टोरेट जनरल ऑफ हेल्‍थ सर्विसेस (DGHS) ने देश के सभी फार्मासिस्ट एसोसिएशन, मेडिकल एसोसिएशन और मेडिकल कॉलेजों के डॉक्टरों के लिए एडवाइजरी जारी की है. अपनी इस एडवाइजरी में DGHS ने सभी फार्मासिस्ट एसोसिएशन से अपील की है कि केवल क्वालिफाइड डॉक्टर की पर्ची के आधार पर ही दवाइयां दें. साथ ही डॉक्टरों से अपील की गई है कि एंटी माइक्रोबियल प्रिस्क्राइब करने के लिए वो प्रिस्क्रिप्शन का जरूर जिक्र करें. 

इस पर DGHS ने दलील दी है कि एंटी माइक्रोबियल का लोगों द्वारा अधिक इस्तेमाल किया जा रहा है और इसकी वजह से ड्रग रेजिस्टेंट बढ़ता जा रहा है. बता दें कि एंटी माइक्रोबियल रेजिस्टेंस यानी कि AMR आज के वक्त में वैश्विक चिंता का विषय बन गया है.

एंटी माइक्रोबियल रेजिस्टेंस की वजह से 2019 में दुनिया में 12 लाख 70 हजार मौत हुई थी. वहीं 49 लाख लोगों ने ड्रग रेसिस्टेंट इंफेक्शन के कारण भी अपनी जान गवाई है.

Featured Video Of The Day
IND vs PAK: पाक की करारी हार में 'VIRAT' शतक, देशभर में यूं मना जश्न | India Beat Pakistan
Topics mentioned in this article