आशुतोष को उनकी कृति 'पितृ वध' के लिए देवीशंकर अवस्थी सम्मान दिया गया है
नई दिल्ली:
हिंदी के विलक्षण गद्यकार, पत्रकार और आलोचक आशुतोष भारद्वाज को आलोचना के लिए चर्चित देवीशंकर अवस्थी सम्मान देने की घोषणा की गई है. यह सम्मान उन्हें उनकी कृति 'पितृ वध' के लिए दिया गया है. अशोक वाजपेयी, नंदकिशोर आचार्य और राजेंद्र कुमार की चयन समिति ने उनका चुनाव किया है.
आशुतोष भारद्वाज मूलतः अंग्रेजी के पत्रकार रहे हैं और बस्तर के उनके अनुभवों की हिंदी-अंग्रेज़ी दोनों में ख़ूब चर्चा हुई है. अंग्रेज़ी में यह किताब 'द डेथ ट्रैप' के नाम से प्रकाशित हुई है. इसके अलावा भारतीय उपन्यासों में आधुनिकता और राष्ट्रवाद जैसे महत्वपूर्ण विषय पर उनका काम बहुचर्चित रहा है. वे शिमला इंस्टीट्यूट ऑफ एडवांस स्टडीज़ के फेलो भी रहे और स्वतंत्र लेखन कर रहे हैं.
Featured Video Of The Day
Top Headlines: Adampur Airbase | PM Modi | Operation Sindoor | CBSE Board Result | Donald Trump