खाने के लिए पैसे नहीं और बात परमाणु बम की... पहलगाम हमले को लेकर सीएम फडणवीस ने पाकिस्तान को सुना दिया

पहलगाम हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान को सख्त संदेश दिया है. भारत ने ये साफ कर दिया है कि वह इस हमले के बाद आतंकवादियों के आकाओं को किसी भी हालत में बख्सने वाला नहीं है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
देवेंद्र फडणवीस ने पाकिस्तान को जमकर सुनाया (फाइल फोटो)
मुंबई:

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद से ही भारत और पाकिस्तान के बीच हर बीतते दिन के साथ रिश्ते और खराब होते जा रहे हैं. इस हमले को लेकर दुनिया भर से नेताओं ने अपनी कड़ी प्रतिक्रिया दी थी. ट्रंप से लेकर पुतिन तक ने इस हमले की कड़े शब्दों में निंदा की. भारत भी इस हमले को लेकर पाकिस्तान पर लगातार हमलावर है. पहलगाम हमले को लेकर अब महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने पाकिस्तान पर बड़ा हमला बोला है. उन्होंने पाकिस्तान पर निशाना साधते हुए कहा है कि उनके पास खाने के पैसे तो हैं नहीं और वो बात परमाणु बम की करते हैं. भाजपा नेता ने यह भी कहा है कि सरकार की प्राथमिकता है कि पाकिस्तानी वीज़ाधारकों को जल्दी देश से बाहर निकाले.

पाकिस्तान पर साधा निशाना

देवेंद्र फडणवीस ने आगे कहा कि वैध वीजा पर सभी पाकिस्तानी नागरिकों की पहचान कर ली गई है और उन्हें महाराष्ट्र में नोटिस जारी कर दिया गया है. हमारी प्राथमिकता है कि वे अगले 48 घंटों के भीतर देश से बाहर निकल जाएं. हम उन परिवारों के प्रति मानवीय चिंता रख सकते हैं जिनके रिश्तेदार अस्पताल में भर्ती हैं, लेकिन यह केंद्र सरकार का निर्णय है. यह उनके नियंत्रण में है, आखिरकार हमारे देश की सुरक्षा सर्वोपरि है.

ऐसा ही निर्णय पाकिस्तान ने भी लिया है. पाकिस्तान सरकार को यह समझना चाहिए कि वे भारत पर निर्भर हैं और जिस तरह से वे आतंकवाद का समर्थन कर रहे हैं, वह मानवता की हत्या करने जैसा है. कोई भी देश उनके साथ खड़ा नहीं होगा, आज पाकिस्तान की यही स्थिति है. मुख्यमंत्री फडणवीस ने पुणे में शोक संतप्त परिवारों से मुलाकात की और उन्हें हर संभव मदद का आश्वासन दिया।

Advertisement

केंद्रीय मंत्री पुरी भी पाकिस्तान पर बरसे

आपको बता दें कि पाकिस्तान को लेकर इस तरह का यह कोई पहला बयान नहीं है. केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी ने भी पाकिस्तान पर कड़ा प्रहार किया है. उन्होंने आज कहा कि उन्हें अपना खून बहाकर कूद जाने कहो. जब पानी ही नहीं होगा तो वे कैसे कूदेंगे.

Advertisement

पुरी का यह बयान पाकिस्तान के नेता बिलावल भुट्टो के जवाब में था. भुट्टो ने सिंधु जल संधि को स्थगति करने के भारत के फैसले पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा था कि अगर पानी रोका गया तो नदियों में खून बहेगा. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार भुट्टो ने कहा कि सिंधु हमारी है और हमारी ही रहेगी. या तो हमारा पानी बहेगा या खून.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Top Headlines | भारतीय VISA रद्द, UP में लौटाए गए 8 पाक नागरिक | Pahalgam | Russia Ukraine War
Topics mentioned in this article