नए कृषि कानूनों के विरोध में नोएडा में कई स्थानों पर जारी है किसानों का धरना-प्रदर्शन

दलित प्रेरणा स्थल पर धरना दे रहे किसानों से अपर जिलाधिकारी गौतम बुद्ध नगर तथा नगर मजिस्ट्रेट नोएडा ने बीती रात को धरनास्थल पर मुलाकात की तथा किसानों से भूमि संबंधी कानूनों के बारे में विस्तृत चर्चा की.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
ग्रेटर नोएडा में किसान संघर्ष समिति का विभिन्न मांगों को लेकर शुरू किया गया धरना भी आज जारी रहा (फाइल फोटो)
नोएडा:

केंद्र सरकार द्वारा लागू किए गए नए कृषि कानूनों के विरोध (Agricultural Laws 2020) में नोएडा में विभिन्न स्थानों पर किसानों का धरना (Demonstration of farmers) मंगलवार को भी जारी रहा. चिल्ला रेगुलेटर बॉर्डर पर भाकियू (भानु) के धरने में 11 किसान आज भी सांकेतिक भूख हड़ताल पर बैठे. धरने को संबोधित करते हुए भाकियू (भानु) के प्रदेश अध्यक्ष योगेश प्रताप ने कहा, ‘‘सरकार किसानों की हितैषी होने का दिखावा करती है. किसान पिछले एक महीने से कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग को लेकर खुले आसमान तले आंदोलन कर रहे हैं लेकिन सरकार को कोई फर्क नहीं पड़ रहा है.'' वहीं, दलित प्रेरणा स्थल पर चल रहे भारतीय किसान यूनियन (लोक शक्ति) के धरने में संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष मास्टर श्यौराज सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार कितनी भी सख्ती बरत ले लेकिन धरना समाप्त नहीं होगा. केंद्र सरकार को किसानों की मांगों को मानकर कृषि कानूनों को वापस लेना ही होगा.

Kisan Andolan: सरकार ने अगले दौर की वार्ता के लिए 40 संगठनों को 30 दिसंबर को बुलाया

प्रशासन स्तर पर भी किसानों के धरनों को खत्म करवाने के प्रयास किए जा रहे हैं. दलित प्रेरणा स्थल पर धरना दे रहे किसानों से अपर जिलाधिकारी गौतम बुद्ध नगर तथा नगर मजिस्ट्रेट नोएडा ने बीती रात को धरनास्थल पर मुलाकात की तथा किसानों से भूमि संबंधी कानूनों के बारे में विस्तृत चर्चा की. जिला सूचना अधिकारी राकेश चौहान ने बताया, ‘‘अपर जिलाधिकारी दिवाकर सिंह ने किसानों को भूमि संबंधित कानूनों के बारे में जानकारी दी और भ्रांतियों को दूर करने का प्रयास किया.''

"एक और दिन, एक और कुर्बानी! कब पसीजेगा दिल?" : किसान आंदोलन पर कांग्रेस का PM मोदी पर वार

Advertisement

ग्रेटर नोएडा में किसान संघर्ष समिति का विभिन्न मांगों को लेकर शुरू किया गया धरना भी आज जारी रहा. समिति के संयोजक मनवीर भाटी ने बताया कि बीती देर रात पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह, ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ नरेंद्र भूषण तथा जिलाधिकारी सुहास एलवाई ने धरना स्थल पर किसानों से बातचीत की लेकिन कोई हल नहीं निकला. उन्होंने बताया कि आज दोपहर बाद किसानों और प्रशासनिक अधिकारियों की फिर बैठक होगी.

Advertisement

Video: किसानों के लिए लंगर, जायके के साथ स्वास्थ्य का भी ध्यान

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Canada Temple Attacked: Brampton के हिंदू मंदिर में Khalistani अलगाववादियों की हिंसा से भारत नाराज