केजरीवाल की योजना हरियाणा में भी लागू करने की मांग, पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा ने विधानसभा में की तारीफ

हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा ने कहा, पंजाब सरकार की शहीद सम्मान योजना हरियाणा सरकार भी करे लागू

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा ने विधानसभा में हरियाणा सरकार से पंजाब सरकार की योजना लागू करने की अपील की.
नई दिल्ली:

हरियाणा के पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा ने आम आदमी पार्टी सरकार की शहीद सम्मान योजना की सदन में खड़े होकर तारीफ की है. उन्होंने इस योजना को हरियाणा सरकार से लागू करने की अपील की है. उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार ने शहीदों को एक एक करोड़ और उनके बच्चों को सरकारी नौकरी देने का आश्वासन दिया है. यह काम हरियाणा सरकार को भी करना चाहिए. 

गौरतलब है कि 'शहीद सम्मान योजना' आम आदमी पार्टी सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल की लाई गई योजना है जिसके तहत देश के लिए शहीद होने वाले हर जवान के परिवार को सरकार की ओर से एक करोड़ की धनराशि दिए जाने का प्रावधान है. इस योजना को पंजाब की भगवंत मान सरकार ने भी अपनाया है. इसके तहत पिछले दिनों लेह में शहीद हुए जवानों के परिवारों को भी एक करोड़ रुपये सहित सरकारी नौकरी देने का आश्वासन सरकार ने दिया है. 

पंजाब सरकार के इस कदम का हवाला देते हुए हरियाणा के पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा ने विधानसभा में तारीफ की और इसे हरियाणा सरकार से भी लागू करने की अपील की है. 

पूर्व सीएम हुड्डा के इस बयान के बाद आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल की इस योजना ने फिर सुर्खियां बटोरी हैं.

Featured Video Of The Day
NDTV NRI PUNJAB SPECIAL INTERVIEW: Trump के आने से अमेरिकी पंजाबी कितने खुश? जानें
Topics mentioned in this article