गुजरात की सांस्कृतिक और आध्यात्मिक विरासत से कराएगा रूबरू रेलवे, 28 फरवरी को दिल्ली से रवाना होगी ये खास ट्रेन

रेलवे 'एक भारत श्रेष्ठ भारत' योजना के तहत भारत गौरव डीलक्स एसी टूरिस्ट ट्रेन शुरू करने जा रहा है. इस योजना के तहत भारत गौरव डीलक्स एसी टूरिस्ट ट्रेन चलाकर गुजरात की सांस्कृतिक और आध्यात्मिक विरासत से पर्यटकों को रूबरू कराया जाएगा. 

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
"गरवी गुजरात" टूर के लिए ट्रेन 28 फरवरी को दिल्ली सफदरजंग स्टेशन से रवाना होगी.
नई दिल्ली:

भारतीय रेलवे 'एक भारत श्रेष्ठ भारत' योजना के तहत भारत गौरव डीलक्स एसी टूरिस्ट ट्रेन शुरू करने जा रहा है. इस योजना के तहत भारत गौरव डीलक्स एसी टूरिस्ट ट्रेन चलाकर गुजरात की सांस्कृतिक और आध्यात्मिक विरासत से पर्यटकों को रूबरू कराया जाएगा. भारतीय रेलवे इसके लिए बकायदा एक विशेष टूर 'गरवी गुजरात' शुरू करेगा. "गरवी गुजरात" टूर के लिए ट्रेन 28 फरवरी को दिल्ली सफदरजंग स्टेशन से रवाना होगी.

इस ट्रेन टूर को सरकार की "एक भारत श्रेष्ठ भारत" योजना की तर्ज पर डिजाइन किया गया है. स्टेट ऑफ आर्ट भारत गौरव डीलक्स एसी टूरिस्ट ट्रेन फर्स्ट एसी और सेकेंड एसी क्लास के साथ संचालित की जाएगी. टूरिस्ट ट्रेन में 4 फर्स्ट एसी कोच, 2 सेकंड एसी कोच, एक अच्छी तरह से सुसज्जित पेंट्री कार और दो रेल रेस्तरां शामिल हैं. इसमें 156 पर्यटक सवार हो सकते हैं.

गुजरात के प्रमुख तीर्थ और विरासत स्थलों यानी स्टैच्यू ऑफ यूनिटी, चंपानेर, सोमनाथ, द्वारका, नागेश्वर, बेत द्वारका, अहमदाबाद, मोढेरा और पाटन की यात्रा यात्रा कार्यक्रम के प्रमुख आकर्षण होंगे. पर्यटक इस पर्यटक ट्रेन में गुरुग्राम, रेवाड़ी, रींगस, फुलेरा और अजमेर रेलवे स्टेशनों पर भी चढ़ और उतर सकते हैं. आईआरसीटीसी ने ग्राहकों को ईएमआई भुगतान विकल्प प्रदान करने के लिए पेमेंट गेटवे के साथ भी करार किया है.

ये भी पढ़ें : मध्य प्रदेश में प्रतिबंधित पीएफआई के 3 और सदस्य 'सरकार के खिलाफ साजिश' के आरोप में गिरफ्तार

ये भी पढ़ें : वाराणसी: माघ पूर्णिमा के मौके पर श्रद्धालुओं ने गंगा में लगाई आस्था की डुबकी

Featured Video Of The Day
Punjab के Gurdaspur में पुलिस चौकी पर ग्रेनेड फेंकने वाले 03 दुर्दांत अपराधियों को Police ने पकड़ा