तेज हवा चलने के कारण ग्रेटर कैलाश इलाके में पेड़ की डालियां टूट गईं
नई दिल्ली:
दक्षिण पश्चिमी मॉनसून गुरुवार को केरल में दस्तक दे चुका है. इसे मॉनसून की दस्तक का असर मानें या कुछ और, देश की राजधानी का मौसम शुक्रवार दोपहर को खुशनुमा हो गया. दोपहर से उमस काफी थी लेकिन दोपहर बाद आसमान पर कुछ बादल छा गए और तेज हवाएं चलनी शुरू हो गईं.कई इलाकों में धूल भरी आंधी चलने की भी खबर है. तेज हवा चलने के कारण कुछ इलाकों में पेड़ धराशायी हो गए, जिसके कारण ट्रैफिक प्रभावित हुआ.कई जगह धूलभरी आंधी इस कदर चली कि बाहर ठीक से देख पाना भी मुश्किल हो रहा था.
दिल्ली के कुछ इलाकों में कुछ देर के लिए तेज बारिश भी हुई. बारिश के कारण दुकानदारों और राहगीरों को भीगने से बचने के लिए सुरक्षित स्थान की तलाश करनी पड़ी.एनसीआर के इलाकों जैसे नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में बारिश होने की सूचना है.
Featured Video Of The Day
Pune: गलती से लगा रिवर्स गियर तो पहली मंजिल से दीवार तोड़कर नीचे गिरी कार | Viral Video