दिल्ली के पहले कोविड-19 मरीज रोहित दत्ता ने की अपील- 'अफवाहों पर ध्यान न दें, वैक्सीन लगवाएं'

दिल्ली में एक मार्च को कोविड पॉजिटिव निकलने वाले मरीज रोहित दत्ता ने वैक्सीनेशन शुरू होने से पहले लोगों से वैक्सीन को लेकर अफवाहों पर भरोसा न करने और वैक्सीन लगवाने की अपील की है.

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
16 जनवरी से देश में बड़े स्तर पर वैक्सीनेशन ड्राइव शुरू हो रहा है. (प्रतीकात्मक तस्वीर)
नई दिल्ली:

Coronavirus Vaccine : देश में कोविड-19 का टीकाकरण शुरू होने से पहले दिल्ली में कोरोना वायरस के पहले मरीज ने सोमवार को लोगों से बिना संकोच टीका लगवाने और इसके बारे में नकारात्मक बातें करने वालों या ‘गलत जानकारी' देने वालों की ना सुनने की अपील की है. भारत में 16 जनवरी से कोविड-19 टीकारकरण अभियान शुरू होगा.

दिल्ली में एक मार्च को संक्रमित पाए गए रोहित दत्ता ने कहा कि ‘यह अवास्त्विक लगता है.' शहर के पहले कोविड-19 के मरीज ने कहा, ‘कुछ महीने पहले तक, हम संघर्ष कर रहे थे. बड़ी संख्या लोगों की मौत हो रही थी. अज्ञात वायरस का डर चरम सीमा पर था. हमारे डॉक्टरों, नर्सों और अन्य स्वास्थ्य कर्मियों ने 2020 में एक कठिन लड़ाई लड़ी. इसलिए कोरोना यौद्धा ही इसकी पहली खुराक के हकदार हैं.'

यह भी पढ़ें : भारत में जुलाई तक 30 करोड़ लोगों को कोरोना वैक्सीन देने की तैयारी

पेशे से व्यपारी दत्ता (46) दिल्ली के मयूर विहार में रहते हैं. उन्होंने टीका बनाने के लिए लैब में दिन-रात मेहनत करने वाले वैज्ञानिकों की भी तारीफ की. उन्होंने कहा, ‘जब मैं कोरोनावायरस से संक्रमित हुआ था, तब कई लोग खुद ही चिकित्सक विशेषज्ञ बन गए थे और नए वायरस पर अपनी अलग-अलग राय दे रहे थे. कई लोगों ने इसको लेकर गलत जानकारियां भी दीं. तब वैज्ञानिक भी इस नए वायरस का समझने की कोशिश ही कर रहे थे. अब कोविड-19 टीके के साथ भी यही हो रहा है.'

चमड़े के व्यापारी ने कहा, ‘कई लोग इसके लगने से पहले इसको लेकर गलत जानकारियां फैला रहे हैं. हमें अपने वैज्ञानिकों को एक मौका देना चाहिए.'

भारत के औषधि नियामक ने ‘सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया' के ऑक्सफोर्ड कोविड-19 टीका ‘कोविशील्ड' और ‘भारत बायोटेक' के स्वदेश में विकसित टीके ‘कोवैक्सीन' के देश में सीमित आपात इस्तेमाल को मंजूरी दी है. दत्ता ने कहा, ‘मैं अपने साथी नागरिकों से अपील करना चाहूंगा कि जब भी मौका मिले, टीका लगावाने में संकोच ना करें. इंग्लैंड की रानी और उनके पति प्रिंस फिलिप ने भी टीका लगवाया है और भारतीय नेताओं को भी इसी तरह का उदाहरण पेश करना चाहिए, ताकि लोगों में विश्वास कायम किया जा सके.'

Advertisement
स्वास्थ्यकर्मियों और फ्रंटलाइन वर्कर्स को मुफ्त वैक्सीन

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Russia Ukraine War: एक सायरन पर Odesa शहर के लोग कैसे खौफ में आ जाते हैं | Vladimir Putin