दिल्ली की वायु गुणवत्ता में मामूली सुधार, 'बहुत खराब' श्रेणी में बनी रही

एक्यूआई 0-50 के बीच ‘अच्छा’, 51-100 को ‘संतोषजनक’, 101-200 को ‘मध्यम’, 201-300 को ‘खराब’, 301-400 को ‘बहुत खराब’ और 401-500 को ‘गंभीर’ माना जाता है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
नई दिल्ली:

दिल्ली की वायु गुणवत्ता शनिवार शाम को मामूली सुधार के बावजूद ‘बहुत खराब' श्रेणी में दर्ज की गयी. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़ों में यह जानकारी दी गई. सीपीसीबी के आंकड़ों के अनुसार राष्ट्रीय राजधानी का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) सुबह नौ बजे 358 से सुधरकर शाम छह बजे 351 हो गया.

दिल्ली का AQI6.00AM7.00AM
वजीरपुर367366
मुंडका358358
आनंद विहार353351
जहांगीरपुरी369370
अशोक विहार354353
बवाना385383
रोहिणी365366
विवेक विहार357354
सोनिया विहार351
पंजाबी बाग354352

सीपीसीबी के ऐप ‘समीर' से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार बवाना और न्यू मोती बाग केंद्रों पर एक्यूआई क्रमशः 405 और 408 के साथ ‘गंभीर' श्रेणी में दर्ज किया गया.

एक्यूआई 0-50 के बीच ‘अच्छा', 51-100 को ‘संतोषजनक', 101-200 को ‘मध्यम', 201-300 को ‘खराब', 301-400 को ‘बहुत खराब' और 401-500 को ‘गंभीर' माना जाता है.

दिल्ली में शनिवार को अधिकतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री अधिक 32.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि न्यूनतम तापमान मौसम के औसत से चार डिग्री अधिक 18.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, आर्द्रता का स्तर 78 प्रतिशत से 98 प्रतिशत के बीच रहा.

मौसम विभाग ने रविवार को राष्ट्रीय राजधानी में मध्यम कोहरा रहने तथा अधिकतम एवं न्यूनतम तापमान क्रमश: 32 और 18 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान जताया है.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Maharashtra Assembly Elections: 40 लाख उत्तर भारतीय तय करेंगे भविष्य, उम्मीदवारों में कौन पड़ेगा भारी ?