आंदोलन कर रहे किसानों के लिए AAP का बड़ा ऐलान- सिंघू बॉर्डर पर देगी मुफ्त Wi-FI सेवा

आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्ढा ने मंगलवार को घोषणा की कि पार्टी सिंघू बॉर्डर पर आंदोलनरत किसानों के लिए Wi-Fi हॉटस्पॉट लगवाएगी. उन्होंने बताया कि यह सुविधा पार्टी की ओर से दी जाएगी.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
सिंघू बॉर्डर पर किसानों के लिए फ्री Wi-Fi हॉटस्पॉट सेवा. (प्रतीकात्मक तस्वीर)
नई दिल्ली:

आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) ने मंगलवार को दिल्ली की सरहदों पर बैठे किसानों (farmers protesting) के लिए बड़ा ऐलान किया है. पार्टी ने घोषणा की है कि वो आंदोलनरत किसानों को मुफ्त Wi-Fi सेवा देगी. पार्टी के नेता राघव चड्ढा ने घोषणा की कि पार्टी सिंघू बॉर्डर पर Wi-Fi हॉट स्पॉट्स लगवाएगी.

उन्होंने कहा, 'किसानों की शिकायत थी कि इंटरनेट की खराब कनेक्टिविटी की वजह से परिवार से वीडियो कॉलिंग नहीं कर पा रहे थे. ये फैसला सेवादार अरविंद केजरीवाल ने लिया है.' उन्होंने कहा, 'इंसान को सम्मानजनक जीवन जीने के लिए रोटी, कपड़ा और मकान चाहिए होते हैं लेकिन अब इसमें इंटरनेट भी जुड़ चुका है. जैसे-जैसे डिमांड आएगी, वैसे-वैसे वहां हॉट-स्पॉट्स लगवाएंगे. एक हॉट स्पॉट के 100 मीटर के दायरे में सिग्नल रहेंगे.'

राघव चड्ढा ने बताया कि यह सुविधा आम आदमी पार्टी की ओर से होगी.

यह भी पढ़ें : हमने पीएम मोदी तक पहुंचने की कोशिश की लेकिन उन्होंने हमें नहीं सुना: आप सांसद

बता दें कि दिल्ली से लगे सिंघू और टिकरी जैसी सीमाओं पर हजारों की संख्या में किसान महीनेभर से ज्यादा वक्त से कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं. इन किसानों को पुलिस दिल्ली में एंट्री नहीं करने दे रही है.  मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल यहां पर दो बार आकर किसानों से मुलाकात कर चुके हैं. उनकी मुलाकात के पीछे यहां किसानों के लिए की गई व्यवस्था का निरीक्षण करना बताया गया है.

केजरीवाल ने किसानों के लिए शौचालय और पानी वगैरह का इंतजाम करने के आदेश दिए थे. 

Video: Jio टॉवरों को क्षतिग्रस्त करने और जेनरेटर चोरी के आरोपों पर किसानों की प्रतिक्रिया

Featured Video Of The Day
Adani Group पर आरोप पूरी तरह अमेरिकी चालबाजी : Former Norwegian inister Erik Solheim