दिल्ली के मंगोलपुरी में एक युवक की गोली मारकर हत्या, आरोपियों की तलाश जारी

आपसी विवाद की वजह से आउटर दिल्ली के मंगोलपुरी इलाके में एक शख्स की हत्या कर दी गई.

विज्ञापन
Read Time: 1 min
नई दिल्ली:

आउटर दिल्ली के मंगोलपुरी इलाके में एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. बताया जा रहा है कि आपसी विवाद में हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया. पुलिस को रात में इस मर्डर की सूचना मिली. जिसके बाद से पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है. पुलिस के मुताबिक, मृतक का नाम पंकज है, जो मंगोलपुरी में ही रहता था. आरोपियों से उसका पुराना विवाद था. पुलिस ने आरोपियों की पहचान कर ली है.

मृतक के एक भतीजे ने ‘पीटीआई-वीडियोज' को बताया कि पंकज का मंगोलपुरी के ‘के ब्लॉक' के तीन लोगों के साथ झगड़ा हुआ था. उन्होंने कहा, ‘‘मुझे नहीं पता कि वे क्यों लड़ रहे थे, लेकिन जब मैंने अपने चाचा (पंकज) को वहां देखा तो बीच-बचाव किया. हमलावरों के पास पिस्तौल थी. उन्होंने उन पर गोलियां चला दीं और भाग गए.'' पुलिस ने बताया कि उसने प्राथमिकी दर्ज कर ली है और आरोपियों को पकड़ने के लिए कई टीम गठित की हैं. मामले में आगे की जांच जारी है.

Featured Video Of The Day
Sardar Patel's 150 Birth Anniversary पर PM Modi ने दिलाई एकता की शपथ, केवड़िया में हुई भव्य परेड
Topics mentioned in this article