घने कोहरे की चादर में लिपटी दिल्ली, कई ट्रेन लेट चलने से रेल यातायात भी प्रभावित

रेलवे अधिकारियों ने बताया कि कुल 14 ट्रेनें डेढ़ से साढ़े तीन घंटे की देरी से चल रही हैं.  सुबह 5:30 बजे, दिल्ली के दो मौसम केंद्रों, पालम में विजिबिलिटी 100 मीटर और सफदरगंज में 200 मीटर थी.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत में बढ़ी ठंड
नई दिल्ली:

आज सुबह राष्ट्रीय राजधानी के कुछ हिस्सों में कोहरे की घनी परत छाई रही, जिससे विजिबिलिटी घटकर महज 100 मीटर रह गई. नतीजतन सड़क तथा रेल यातायात भी काफी प्रभावित हुआ. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी के प्राथमिक मौसम स्टेशन, सफदरजंग वेधशाला में न्यूनतम तापमान 5.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो मौसम के सामान्य तापमान से तीन डिग्री कम है.

रेलवे अधिकारियों ने बताया कि कुल 14 ट्रेनें डेढ़ से साढ़े तीन घंटे की देरी से चल रही हैं.  सुबह 5:30 बजे, दिल्ली के दो मौसम केंद्रों, पालम में विजिबिलिटी 100 मीटर और सफदरगंज में 200 मीटर थी. अन्य शहरों में विजिबिलिटी पटियाला (पंजाब) और गंगानगर (राजस्थान) में 25 मीटर और चूरू में 50 मीटर था. आईएमडी के अधिकारियों ने कहा कि कोहरे की परत मुख्य रूप से पंजाब, उत्तरी राजस्थान, हरियाणा और दिल्ली में देखी गई.

उन्होंने कहा कि बिहार के कुछ हिस्सों में एक और परत देखी जा रही है, जबकि उत्तर प्रदेश के क्षेत्र कोहरे से मुक्त हैं. आईएमडी के अनुसार 'बहुत घना' कोहरा तब होता है जब विजिबिलिटी 0 से 50 मीटर के बीच होती है. मौसम विभाग ने कहा, अधिकतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) सुबह नौ बजे 364 रहा.

ये भी पढ़ें : "धर्म स्थलों पर पुन: लाउडस्पीकर स्वीकार्य नहीं" : योगी आदित्यनाथ ने प्रशासनिक अधिकारियों को दी चेतावनी

ये भी पढ़ें : बिहार : मोतिहारी के ईंट भट्ठा में ब्लास्ट, 8 लोगों की मौत, 2 दर्जन के दबे होने की आशंका, Pm ने किया Tweet

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Digital Arrest से कैसे बचें ? DCP हेमंत तिवारी से समझिए | Cyber Crime | Cyber Fraud