दिल्ली : एनजीओ चलाने वाली महिला पर नाबालिग लड़की से यौन शोषण का आरोप, पुलिस ने किया गिरफ्तार

दिल्ली (Delhi) में एक एनजीओ (NGO) चलाने वाली महिला पर यौन शोषण (sexual assault case) का आरोप लगा है. आरोपी महिला पर 16 साल की नाबालिग लड़की ने ये संगीन आरोप लगाए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
एनजीओ चलाने वाली महिला पर नाबालिग लड़की से यौन शोषण का आरोप. (प्रतीकात्मक तस्वीर)
नई दिल्ली:

दिल्ली (Delhi) में एक एनजीओ (NGO) चलाने वाली महिला पर यौन शोषण (sexual assault case) का आरोप लगा है. आरोपी महिला पर 16 साल की नाबालिग लड़की ने ये संगीन आरोप लगाए हैं. मामले की छानबीन कर पुलिस ने आरोपी महिला के खिलाफ केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है. महिला को दिल्ली के डाबड़ी थाने की पुलिस ने गिरफ्तार किया है. महिला के खिलाफ एक और युवती ने शिकायत की है. इस मामले में भी पुलिस जांच कर रही है.

नोएडा : चोरों ने उड़ाया करोड़ों का कालाधन और सोना, किसी ने नहीं की शिकायत

पुलिस ने बताया कि आरोपी महिला अंजली गहलोत एनजीओ चलाती है. महिला पर आरोप है कि उसने 16 साल की लड़की का यौन शोषण किया है. पीड़िता ने अपने घर वालों को आपबीती सुनाई थी. नाबालिग पीड़िता का आरोप है कि अंजली अश्लील फोटो और वीडियो बनाकर उसे वायरल करने की धमकी देती थी और उसका यौन शोषण करती थी.

सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर लिव इन पार्टनर ने प्रेमिका को कथित तौर पर जलाकर मार डाला

महिला के बारे में बताया जा रहा है कि उसका नेटवर्क दूर-दूर तक फैला है. महिला के रसूखदारों से कनेक्शन की बात भी सामने आ रही है. आरोपी के खिलाफ पुलिस ने पोक्सो एक्ट और आईपीसी 506 के तहत केस दर्ज किया है. एक 20 साल की लड़की ने भी महिला पर आरोप लगाए हैं. पीड़िता ने पुलिस को अपने साथ हुई घिनौनी हरकत के बारे में बताया है. आरोपी महिला के खिलाफ मिली दूसरी शिकायत की भी जांच पुलिस कर रही है.

Featured Video Of The Day
Maharashtra Cabinet Portfolio: पहली बार Ajit Pawar का Chhagan Bhujbal पर निशाना
Topics mentioned in this article