गोद में बच्चा लिए जा रही थी महिला, चेन लुटेरों ने चाकू से कर दिया हमला, हुई मौत ! CCTV में कैद

आदर्श नगर इलाके में उनके मायके के पास ही शनि बाजार नाम से मार्केट लगती है, जहां से महिला शॉपिंग करके लौट रही थी. पहले एक चोर ने महिला का गले से चैन खीचना चाहा लेकिन जब महिला ने इसका विरोध कर उसे पकड़ना चाहा तो चोर ने ताबड़तोड़ महिला के गर्दन पर ताबड़तोड़ दो बार चाकू से वार कर दिया

विज्ञापन
Read Time: 6 mins

शनिवार शाम की ये पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. 

नई दिल्ली:

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Delhi) के आदर्श नगर (Adarsh Nagar) थाना इलाके में चेन स्नैचिंग (झपटमारी) की हिला देने वाली वारदात सामने आई है.  एक महिला अपने दो साल के मासूम को गोद में लेकर पैदल जा रही थी, तभी लुटेरों ने महिला के गले पर दो बार चाकू से वार कर दिया. इससे महिला की अस्पताल में मौत हो गई. शनिवार शाम की ये पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. 

वारदात के बाद घायल महिला सिमरन कौर को शालीमार बाग के फोर्टिस अस्पताल ले जाया गया, जहां पर कुछ ही देर के बाद उसकी मौत हो गई. सिमरन कौर 25 साल की थीं और 3 साल पहले ही उनकी शादी हुई थी. महिला का 2 साल का बेबी है. वह आदर्श नगर इलाके में अपने मायके आई हुई थी. सिमरन का ससुराल पटियाला है.

आदर्श नगर इलाके में उनके मायके के पास ही शनि बाजार नाम से मार्केट लगती है, जहां से महिला शॉपिंग करके लौट रही थी. पहले एक चोर ने महिला का गले से चैन खीचना चाहा लेकिन जब महिला ने इसका विरोध कर उसे पकड़ना चाहा तो चोर ने ताबड़तोड़ महिला के गर्दन पर ताबड़तोड़ दो बार चाकू से वार कर दिया. जब लुटेरे महिला पर वार कर रहे थे, तब महिला अपने मासूम को गोद में पकड़े हुए थी. मासूम के सामने ही उसकी मां की हत्या कर दी गई.

महिला ने टीवी एंकर पर दिल्ली के होटल में रेप करने का आरोप लगाया

इसके बाद सूचना पाकर आदर्श नगर थाने के पुलिस और अधिकारी मौके पर पहुंचे और महिला को घायल अवस्था में फोर्टिस अस्पताल शालीमार बाग ले जाया गया लेकिन महिला की जान नहीं बच सकी. देश की राजधानी दिल्ली में इस तरह की स्नैचिंग की हिला देने वाली वारदात का यह पहला मामला नहीं है. दो दिनों के अंदर ऐसी यह दूसरी घटना है. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस लुटेरों की पहचान में जुटी है. पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर लिया है लेकिन कोई गिरफ्तारी नहीं हो सकी है.

दिल्ली में 5 नगर निगम वार्ड के उपचुनाव के लिए हो रही वोटिंग, मैदान में 26 उम्मीदवार